Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादSustainable Power Generation Seminar at BIT Sindri by Mechanical Engineering Department

बीआईटी सिन्दरी में फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

सिन्दरी बीआईटी सिन्दरी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सस्टेनेबल पावर जनरेशन सेमिनार आयोजित, विशेषज्ञों ने नवीनतम ऊर्जा तकनीकों पर व्याख्यान दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 8 Aug 2024 03:56 PM
share Share

सिन्दरी बीआईटी सिन्दरी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित सस्टेनेबल पावर जनरेशन: पाथवे, एनर्जी स्टोरेज और एप्लीकेशन पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम पर प्रमुख विशेषज्ञों ने अपना अपना व्याख्यान दिया। पहले सत्र में सीएसआईआर-सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च, धनबाद के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. केशव रघुवंशी ने

कार्बन कैप्चर, उपयोग और स्टोरेज तकनीकों में नवीनतम प्रगति पर व्याख्यान दिया। उन्होंने जलवायु परिवर्तन को कम करने में इन तकनीकों के महत्व पर जोर दिया और कार्बन प्रबंधन के लिए विभिन्न अभिनव प्रक्रियाओं का अन्वेषण किया।

दूसरे सत्र में, एनआईटी जमशेदपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एमए हसन ने नैनो मटेरियल्स का उपयोग करके ऊर्जा संग्रहण पर एक आकर्षक व्याख्यान दिया। डॉ. हसन ने ऊर्जा संग्रहण प्रणालियों की दक्षता बढ़ाने में नैनो मटेरियल्स की संभावनाओं पर चर्चा की। सस्टेनेबल ऊर्जा समाधानों में हालिया अनुसंधान और व्यावहारिक अनुप्रयोगों को उजागर किया। सत्रों में प्रो. विजय पांडेय, प्रो. घनश्याम, प्रो. कुलदीप कुमार, डॉ. ओम प्रकाश, प्रो. संजय उरांव, प्रो. प्रवीण कुमार और प्रो. राहुल कुमार, प्रो. योगेश कुमार प्रजापति और प्रो. दिनेश कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें