सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आईआईटी धनबाद में हुआ अतुल का दाखिला
धनबाद में अतुल कुमार का नामांकन आईआईटी धनबाद में बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, अतुल ने हॉस्टल में रूम आवंटित कराया और पढ़ाई में जुटने का निर्णय लिया। उसके...
धनबाद, मुख्य संवाददाता सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी अतुल कुमार का नामांकन आईआईटी धनबाद में बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में हो गया है। शनिवार दोपहर को अतुल आईआईटी धनबाद पहुंचा। अतुल ने कैंपस पहुंच कर सबसे पहले अंबर हॉस्टल में रिपोर्ट की। अंबर हॉस्टल में कमरा आवंटित हुआ है। वह अपने पिता राजेंद्र कुमार व मामा ललित कुमार के साथ आए हुए हैं। आईआईटी धनबाद ने नामांकन कर अतुल को हॉस्टल में रूम, एडमिशन नंबर, रौल नंबर आवंटित कर दिया है। अब 14 अक्तूबर तक सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन कराने को कहा गया है।
कहा-पहले दो महीने की पढ़ाई करनी है कवर
पहली बार धनबाद आए अतुल ने कहा कि मेरा नामांकन हो गया। अब सबसे पहले मैं पढ़ाई में जुट जाऊंगा। दो महीने की पढ़ाई को कवर करना है। मुझे उम्मीद है कि शिक्षक व ब्रांच के छात्र मेरी मदद करेंगे। अतुल ने एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश को धन्यवाद दिया है। सोमवार को सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होगी।
क्या है मामला
मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के गांव टिटौडा निवासी दलित छात्र अतुल को जेईई एडवांस में 1455 कैटेगरी रैंक मिलने पर आईआईटी धनबाद में बीटेक इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में सीट आवंटित हुई थी। निर्धारित तिथि 24 जून तक फीस 17,500 रुपए जमा नहीं करने के कारण उनका नामांकन रद्द हो गया। उसके बाद अतुल के पिता राजेंद्र कुमार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने नामांकन का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के बाद तीन अक्तूबर को आईआईटी धनबाद की ओर से नामांकन का लेटर अतुल को ईमेल से मिला। उसके बाद शनिवार को अतुल धनबाद पहुंचे।
--
दो महीने से पापा हर कदम पर साथ रहे
अतुल ने कहा कि समय पर फीस जमा नहीं होने व सीट कैंसिल होने के बाद मैं निराश हो गया। मेरे पिता राजेंद्र कुमार दिहाड़ी मजदूर व मां राजेश देवी गृहणी हैं। पिताजी ने कभी हिम्मत नहीं हारी। पिछले दो महीने से हर कदम पर साथ हैं। उन्होंने मेरी लड़ाई लड़ी। मुझे नामांकन दिलाने के चक्कर में गांव वालों का काफी कर्जा भी बढ़ गया। अब मेरी प्राथमिकता सिर्फ पढ़ाई है। पढ़ाई पूरी कर मुझे नौकरी कर घर की मदद करनी है। मेरा पूरा परिवार काफी खुश है। यूपी सरकार ने पढ़ाई की खर्च वहन करने की घोषणा की है।
-
एक भाई एमटेक व दूसरा कर रहा बीटेक
अतुल के सबसे बड़े भाई मोहित एनआईटी हमीरपुर से कंप्यूटर साइंस से एमटेक फाइनल ईयर व दूसरे भाई रोहित आईआईटी खड़गपुर से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। तीसरा भाई अमित मुजफ्फरनगर के डिग्री कॉलेज से पढ़ाई कर रहे हैं। अतुल की 10वीं व 12वीं की पढ़ाई स्थानीय स्कूलों में हुई। अतुल ने कहा कि अब मेरा आईआईटीयन बनने का सपना आईआईटी धनबाद से पूरा हो जाएगा। पिता राजेंद्र कुमार ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद भी अपने बेटों की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अतुल कुमार का नामांकन बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ले लिया गया है। नामांकन संख्या, हॉस्टल रूम, रौल नंबर आवंटित कर दिया गया है। 14 अक्तूबर तक सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन कराने को कहा गया है।
- प्रो. धीरज कुमार, उपनिदेशक, आईआईटी धनबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।