जोगता 11 नंबर में पुन: बना गोफ, गैस रिसाव, लोगों में दहशत
सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ,
सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र के कनकनी कोलियरी अंतर्गत जोगता 11 नंबर बस्ती के समीप शुक्रवार की सुबह अचानक जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया। गोफ बनने से काफी मात्रा में धुंआ व गैस का रिसाव होने लगा। जिसे देख आस पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई। वहां के लोगों के बीच हड़कंप मच गया। करीब 10 फीट की परिधि में गोफ बना है। ग्रामीणों ने गोफ बनने की सूचना कनकनी कोलियरी प्रबंधन को दे दी है। ग्रामीणों ने बताया कि हल्की बारिश होते ही गांव के विभिन्न भागों में गैस व धुआं का रिसाव होने लगता है। गैस से काफी खराब गंध निकलती है। जिसके कारण ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। बीते वर्ष भी कई जगहों पर गोफ, घरों की दीवार व फर्श पर दरारे पड़ चुकी है। बस्ती में पूर्व में गोफ बनने से चार घर सहित हनुमानजी की मंदिर जमीनदोज हो चुकी है। जिसके कारण सरकारी स्कूल को श्याम बाजार में स्थान्तरित कर दिया गया है। वहीं प्रबंधन का कहना है कि उक्त स्थल को पूर्व में ही सिजुआ क्षेत्र की ओर से डेंजर जोन घोषित कर दिया है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास की व्यवस्था पर पहल की गयी। कई लोगों ने गंभीरता से लेकर दूसरे जगह पर शिफ्ट कर गया है। समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।