Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsStudents Lock Down Katras College Over Unpaid Faculty and Halted Exams

प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं लेने के विरोध में अभाविप ने कतरास कॉलेज में की तालाबंदी

कतरास कॉलेज में मंगलवार को प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं लेने और पढ़ाई बंद होने के विरोध में छात्रों ने तालाबंदी की और धरना दिया। प्राचार्य समेत शिक्षक बंधक बने रहे। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद परीक्षा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 14 Aug 2024 01:23 AM
share Share
Follow Us on

कतरास, प्रतिनिधि। कतरास कॉलेज में मंगलवार को प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं लेने व पढ़ाई नहीं होने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता शुभम हजारी के नेतृत्व में तालाबंदी की गयी एवं प्राचार्य कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। इस दौरान कॉलेज के अंदर प्राचार्य समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं बंधक बने रहे। प्राचार्य कार्यालय के समक्ष छात्र हित की मांगों को लेकर छात्र छात्राओं ने नारेबाजी की। सूचना मिलते ही कतरास थानेदार आसित कुमार सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं को शांत कराया। बताया जाता है कि कतरास कॉलेज कतरासगढ़ के शिक्षकों का मानदेय बकाया होने के विरोध में शिक्षकों द्वारा प्रैक्टिकल की परीक्षा व क्लास लेने से इनकार कर दिया गया। जिसके बाद आक्रोशित छात्र छात्राएं कॉलेज में तालाबंदी कर दी। इसके बाद धरना देकर प्राचार्य बी कुमार के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया गया। बाद में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कॉलेज प्रशासन एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता हुई, जिसके बाद परीक्षा चालू हुआ। साथ ही तत्काल क्लास को भी शुरू किया गया। मौके पर गोपाल केवट, रोहित राज डे, प्रिंस लाला, कौशल लाला, शशांक सिंह एवं अन्य दर्जनों विद्यार्थी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें