कतरास के मालकेरा में 40 फीट रावण का पुतला दहन, उमड़ी भीड़
कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनि
कतरास, प्रतिनिधि। टाटा मालकेरा फुटबॉल ग्राउंड में रविवार की देर शाम सतरंगी आतिशबाजी के साथ 40 फीट का रावण दहन किया गया। सांसद ढुलू महतो, टाटा स्टील झरिया के जीएम संजय राजोरिया, सांसद प्रतिनिधि शत्रुधन महतो ने संयुक्त रूप से पुतला को आग लगाया। पुतला की कुल लागत एक लाख थी। बलियापुर के कारिगर विशालकाय पुतला का निर्माण किया था, जबकि पांडरपाला के कारीगरो ने बेहतरीन आतिशबाजी का नजारा प्रस्तुत किया। आसमान में सतरंगी छटा बिखेरा। कतरास कोयलांचल का एकमात्र कार्यक्रम होने की वजह से हजारो की संख्या में लोग पुतला दहन देखने पहुंचे थे। सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन काफी मुस्तेद दिखे। वरीय अधिकारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। अग्निशमन, एंबुलेंस की पूरी व्यवस्था थी। संचालन भाजपा नेता राकेश सिंह व स्वागत भाषण टाटा भेलाटांड़ कोलियरी राकोमयू के सचिव मेहमूद आलम ने दी। मौके पर जिप सदस्य आरती देवी, मालकेरा के मुखियाद्वय अंजना देवी व विनोद रजक, सोनु श्रीवास्तव, जितेश रजवार, राकोमयू के अध्यक्षद्वय संजय सिंह व नयनचंद महतो, टिंकु तिवारी, योगेश रजवार, मोंटी ठाकुर, रिंटू रजक, विजय रजक आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।