Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादSpecial Trains Planned for Chhath Festival from Dhanbad to North Bihar

धनबाद से उत्तर बिहार के लिए चलेगी छठ स्पेशल ट्रेन

धनबाद से उत्तर बिहार जाने वालों के लिए छठ महापर्व पर रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। पूर्व मध्य रेलवे ने हाजीपुर मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। नवंबर के पहले सप्ताह में दीपावली से छठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 23 Sep 2024 02:47 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता। छठ महापर्व पर धनबाद से उत्तर बिहार जाने वालों के लिए रेलवे इस साल भी स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है। धनबाद से रक्सौल या सीतामढ़ी के लिए स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्यालय को भेजा गया है। ईसीआर की ओर से रेलवे बोर्ड से स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी मांगी गई है। बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू हो जाएगी। दीपावली से छठ महापर्व के बीच यानी नवंबर के पहले सप्ताह में छठ स्पेशल ट्रेन चलेगी। छठ के लिए चार महीने पहले यात्रियों ने उत्तर बिहार जाने वाली नियमित और विशेष ट्रेनों में रिजर्वेशन करा लिया है। किसी भी ट्रेन के किसी भी श्रेणी में सीट खाली नहीं है। अब लोगों को छठ स्पेशल का ही इंतजार है। पिछले साल साधारण बोगियों के साथ स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। यात्रियों ने इस साल रिजर्वेशन बोगियों के साथ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है।

दीपावली से छठ के बीच बिहार की ट्रेनों की स्थिति: दीपावली के बाद व छठ के खरना से पहले दिन तक उत्तर बिहार की सभी ट्रेनों में वेटिंग है। मौर्य एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस, हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल, टाटा-जयनगर एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल और हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी हो या फर्स्ट एसी छठ से पहले किसी भी श्रेणी में जगह खाली नहीं है।

टाटा व रांची से धनबाद होकर स्पेशल ट्रेन चलने की उम्मीद: टाटा और रांची से भी उत्तर बिहार के स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेन चलने की उम्मीद है। इसी साल होली के दौरान धनबाद होकर रांची और टाटा से कई ट्रेनें बिहार के अलग-अलग स्टेशन के लिए चलाई गई थीं। पिछले साल छठ में भी रांची और टाटा से धनबाद होते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चली थीं। छठ के बाद धनबाद से दूसरे राज्यों में जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में भी भारी भीड़ है। लिहाजा पश्चिम बंगाल से भी धनबाद होकर दूसरे राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेन चलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें