Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादShahbaz Nadeem to Join Legends League Cricket Season-3 Bought by Konark Odisha for INR 35 Lakh

शिखर धवन, क्रिस गेल जैसे क्रिकेटरों के साथ मैदान में नजर आएंगे नदीम

धनबाद के क्रिकेटर शहबाज नदीम लिजेंड लीग क्रिकेट के सीजन-3 में खेलेंगे। उन्हें कोणार्क ओडिशा टीम ने 35 लाख रुपये में खरीदा है। टूर्नामेंट 20 सितंबर से 16 अक्तूबर 2024 तक चलेगा और इसमें कई बड़े क्रिकेटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 2 Sep 2024 08:35 PM
share Share

धनबाद, गंगेश गुंजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके खिलाड़ियों के लिए आईपीएल की तर्ज पर शुरू किए गए लिजेंड लीग क्रिकेट के सीजन-3 में इस बार धनबाद के क्रिकेटर शहबाज नदीम भी नजर आएंगे। पिछले हफ्ते हुए ऑक्सन में नदीम को कोणार्क ओडिशा की टीम ने 35 लाख रुपए में खरीदा है। शिखर धवन, क्रिस गेल, सुरैश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में नदीम भी नजर आएंगे।

पांच मार्च 2024 को शहबाज नदीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लगभग नौ महीने बाद एक बार फिर से शहबाज नदीम मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट 20 सितंबर से शुरू होकर 16 अक्तूबर 2024 तक चलेगा। कोणार्क सूर्या टीम में नदीम के साथ इरफान पठान, युसूफ पठान, रॉस टेलर, अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ी खेलेंगे। यह टूर्नामेंट जोधपुर, सूरत, जम्मू और श्रीनगर होगा। लगभग चार दशकों बाद श्रीनगर में फाइनल मैच खेला जाएगा। जोधपुर का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम 20 सितंबर को उदद्टन मैच की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट में मो. कैफ, सुरेश रैना, श्रीसंत, हरभजन सिंह, मनोज तिवारी जैसे पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नजर आएंगे। नदीम के चयन पर इंडिगो क्लब सचिव एसए रहमान ने बधाई देते हुए कहा कि रिटायरमेंट के बाद भी नदीम की प्रतिभा को क्रिकेट को बढ़ावा देने वाले लोग पहचान रहे हैं। उम्मीद है कि वह इसमें भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

-------------

झारखंड से चार खिलाड़ियों का हुआ चयन

टूर्नामेंट में झारखंड से शहबाज नदीम, सौरव तिवारी, मोनू सिंह इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। सौरव तिवारी जहां मनीपाल टाइगर्स टीम में हैं। साउथर्न सुपरस्टार टीम में मोनू कुमार खेलते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट में छह टीमें खेलेंगी, जिसमें इंडिया कैपिटल्स, कोणार्क सूर्या ओडिशा, मनीपाल टाइगर्स, गुजरात टीम, हैदराबाद और साउदर्न सुपरस्टार की टीम शामिल है।

---

लिजेंड लीग क्रिकेट में कई बड़े क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। यह अपने आप में एक अलग अनुभव होगा। लंबे समय के बाद मैदान में वापसी करने को लेकर उत्साहित हूं। बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास रहेगा।

- शहबाज नदीम, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें