रेलकर्मियों के खाते में पहुंची बोनस की राशि
धनबाद रेल मंडल के 24,500 रेलकर्मियों के खातों में शनिवार को 78 दिनों के बोनस की राशि पहुंची। वित्त मंत्रालय ने 7,000 रुपए की सीलिंग के आधार पर 17,951 रुपए का भुगतान किया। बोनस भुगतान की प्रक्रिया...
धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद रेल मंडल के 24 हजार 500 रेलकर्मियों के खाते में शनिवार दोपहर बोनस की राशि पहुंचने लगी। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को रेलवे के अराजपत्रित कर्मचारियों को 78 दिनों के बोनस की घोषणा की थी। सात हजार रुपए की सीलिंग के आधार पर बोनस की राशि 17 हजार 951 रुपए का भुगतान रेलकर्मियों के बैंक खाते कर दिया गया है।
शुक्रवार को बोनस भुगतान संबंधी आदेश रेलवे बोर्ड से डीआरएम कार्यालय पहुंच गया था। शुक्रवार को ही कार्मिक विभाग और वित्त विभाग ने बोनस भुगतान से संबंधित प्रक्रियाएं पूरी कर लीं। शनिवार को आरटीजीएस और एनईएफटी के माध्यम से रेल कर्मचारियों के खातों में राशि भेजी गई। बहुत जल्द केंद्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ोतरी की भी घोषणा की जाएगी। दिवाली से पहले रेल कर्मियों के वेतन में डीए का एरियर भी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।