कतरास में जन शिकायत समाधान में 44 शिकायत हुए दर्ज
कतरास के राजस्थानी धर्मशाला में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 44 शिकायतें दर्ज हुईं, लेकिन प्रचार के अभाव में शिकायतकर्ता कम आए। प्रमुख शिकायतों में जमीन विवाद और...
कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के राजस्थानी धर्मशाला में मंगलवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाघमारा अनुमंडल के सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि डीएसपी आनंद ज्योति मिंज, बीडीओ डॉ सुषमा आनंद, सीओ रवि भूषण प्रसाद, डॉ उमाशंकर सिंह, कतरास थानेदार आसित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्विलत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मात्र 44 शिकायत दर्ज हुए। कार्यक्रम में प्रचार प्रसार के अभाव के कारण शिकायतकर्ता काफी कम पहुंचे थे। कार्यक्रम में अधिकत्तर जमीन विवाद तथा मइयां सम्मान योजना से जुड़े लोग पहुंचे थे। सबसे अहम मामला तोपचांची थाना क्षेत्र के रोआम से आया था। शिकायतकर्ता तुलसी महतो की पत्नी संज्योती देवी तीन-चार लोगों के साथ यहां पहुंची और तोपचांची थाना की पुलिस पर ही पक्षपात करने तथा न्याय नहीं करने का आरोप लगा दी। डीएसपी आनंद ज्योति मिंज के कहने पर थाना प्रभारी डी रजक को शिकायत पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिला का कहना था कि घर के बगल में धुन्नू महतो का 15 वर्षों से नमक फैक्ट्री है, जिसकी आवाज से बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं। पांच वर्षों से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, उपायुक्त, डीएसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र दिया है, लेकिन कोई पहल नहीं हुआ। कतरास के हनुमान मेंशन के दुकानदार दीपक कुमार अग्रवाल, हीरा झा समेत अन्य ने एक सामुहिक पत्र देकर सुरक्षा तथा मनमाना भाड़ा बढ़ोतरी से निजात दिलाने की शिकायत की। चैंबर आफ कामर्स कतरास शाखा सचिव मनोज कुमार गुप्ता ने कतरास-राजगंज रोड में नाले का गंदा पानी के जमाव व सड़क जाम से निजात की मांग की। समाजसेविका डॉ मधुमाला ने कतरास में खराब स्ट्रीट लाइट की शिकायत की। टंडा बस्ती निवासी वशिष्ठ प्रसाद सिंह के पुत्र अभिजीत कुमार के साथ उसके साथियों द्वारा 28 जुलाई को मारपीट करने तथा मोबाइल व सोने के चैन छीनने का मामला सामने आया। जिसमें भुक्तभोगी ने कहा कि कतरास पुलिस द्वारा मोबाइल और चैन लौटवाया गया, लेकिन 45 दिन के बाद भी मामला दर्ज नहीं हुआ। मौके पर पुलिस निरीक्षक कतरास विष्णु राउत, बरोरा क्षेत्र के एजीएम जेके मेहता, नगर निगम कतरास अंचल प्रबंधक शब्बीर आलम, थाना प्रभारी असित कुमार सिंह सहित आस पास के थाना व ओपी प्रभारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।