टाटा जीएम कार्यालय में हंगामा व तोड़फोड़ करने वाले 200 ग्रामीणों पर मामला दर्ज
टाटा कंपनी के निजी सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर दर्ज हुआ है मामलाटाटा कंपनी के निजी सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर दर्ज हुआ है मामला ग्रामीणों ने बैठक क
जोड़ापोखर। टाटा कंपनी के डुमरी मौजा के लीज होल्ड एरिया का पानी बिजली की आपूर्ति कटौती किए जाने के विरोध ग्रामीणों द्वारा जीएम कार्यालय में किए गए हो हंगामा व तोड़फोड़ मामले में शुक्रवार की शाम कंपनी के निजी सुरक्षा अधिकारी सुजीत कुमार झा ने जोड़ापोखर थाना में लिखित शिकायत की है। जिसमें चार नामजद सहित दो सौं अज्ञात लोगों के विरूद्ध जबरन कार्यालय में घुसकर हो हंगामा व तोड़फोड़कर करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। पुलिस को दिए शिकायत में सुरक्षा अधिकारी झा ने कहा है कि पिछले दिन डुमरी ,काली मेला एवम लालबांगला निवासी राम प्रसाद सिंह, संतोष महतो, दिनेश सिंह , जवाहर महतो के नेतृत्व में लगभग दो सौ ग्रामीणों ने टाटा प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जीएम कार्यालय परिसर में मुख्य गेट को तोड़कर सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए जबरन घुसकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की गई । ग्रामीणों की उग्र आंदोलन के चलते कार्यालय परिसर में लगभग एक घंटा तक अफरा तफरी की माहौल बना रहा । उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप कर आंदोलन को नियंत्रण किया नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। ग्रामीणों को उकसाने वाले राम प्रसाद और संतोष महतो पर टाटा कंपनी के प्रति कुत्सित मानसिकता को देखते हुए भविष्य में उसके हरकतों पर अंकुश लगाने और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना अतिआवश्यक हो गया है। दूसरी ओर टाटा कंपनी द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ की गई प्राथमिकी से भड़के ग्रामीणों ने डुमरी में बैठक कर टाटा कंपनी के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।