मंदिर स्थानांतरित करने के विरोध में निर्जला सत्याग्रह
प्रबंधन के लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन हुआ समाप्त गोपालीचक फायर ओपन कास्ट प्रोजेक्ट
पुटकी, प्रतिनिधि। पुटकी बलिहारी एरिया के गोपालीचक फायर ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के पास 150 वर्ष पुरानी महारानी पूजा स्थल को बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा स्थानांतरित करने के विरोध में ग्रामीण एकता मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने निर्जला सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया। ओसीपी का संचालन सिंह नेचुरल कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। स्थिति को देखते हुए धरनास्थल के पास पुटकी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। गोपालीचक कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी ने महारानी स्थल को नहीं हटाने का लिखित दिया, जिसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया। इधर ओसीपी से सटे होने के कारण पूजास्थल पर खतरा बढ़ता जा रहा है। इसके पूर्व मंच के सैकड़ों महिला एवं पुरुष सदस्य ढोल नगाड़ों के साथ गोपालीचक बजरंगबली मंदिर से जुलूस के साथ धरनास्थल पर पहुंचे। शाम को ग्रामीणों ने पूजा की। धरना में देवाशीष पासवान, विकास पासवान, सुभाष पासवान, बद्री रविदास, कमलेश उपाध्याय, अरूण पासवान, अजीत पासवान, भोला शर्मा, ज्वाला सिंह, राजेश भारती, नरेश भारती, उत्पल झा, उदय तिवारी, बिनोद सिंह, भगत सिंह, अभिनव सिंह, हैप्पी सिंह, बलबीर यादव, रिजवान अंसारी, सूरज पासवान, अनुराग पासवान, विकास चौधरी, रेखा देवी, कमली देवी, सुगा देवी, किरण देवी, रेखा रजक आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।