तेलीपाड़ा सब-स्टेशन से जुड़ेगा हीरापुर सब-स्टेशन
धनबाद में गर्मी के मौसम में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हीरापुर और तेलीपाड़ा सब-स्टेशनों को जोड़ा जाएगा। दोनों सब-स्टेशनों के बीच करीब ढाई किलोमीटर की दूरी है। इससे एक सब-स्टेशन में खराबी...
धनबाद, संवाददाता। गर्मी के मौसम में लोगों को पर्याप्त बिजली देने को लेकर विद्युत विभाग अभी से तैयारी में जुट गया है। इस क्रम में हीरापुर सब-स्टेशन को तेलीपाड़ा सब-स्टेशन से जोड़ा जाएगा। इसको लेकर जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एक सब-स्टेशन में खराबी आने पर दूसरे सब-स्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जाएगी, ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिले। हीरापुर सब-स्टेशन में गोविंदपुर (कांड्रा) से नेशनल ग्रिड की बिजली और तेलीपाड़ा सब-स्टेशन में आमाघाटा से डीवीसी की बिजली आपूर्ति हो रही है। दोनों सब-स्टेशन में से किसी एक की लाइन में खराबी आने पर दूसरे सब-स्टेशन से बिजली की आपूर्ति होगी, ताकि पूरे हीरापुर क्षेत्र के लोगों को संकट की समस्या से निजात मिल सके। दोनों सब-स्टेशन की दूरी लगभग ढाई किलोमीटर है। कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार का कहना है कि दोनों सब-स्टेशनों को जोड़ने का काम शुरू किया जाएगा। दोनों सब-स्टेशन जुड़ने में लगभग तीन महीने लगेगा। साथ ही कहा कि तेलीपाड़ा सब-स्टेशन में पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाई गई है। वर्तमान में दस एमवीए हो गया है, जबकि दो दिन पूर्व तक पांच एमवीए था। सब-स्टेशन की क्षमता बढ़ने से बाल सुधार गृह स्थित सब-स्टेशन का लोड कम होगा। इससे बरमसिया, विनोद नगर, भूदा सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बिजली संकट की समस्या से राहत मिलेगी। गर्मी के मौसम में ट्रिपिंग में कमी आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।