जनता मजदूर संघ की प्रेस वार्ता
भूली : भूली मे ब्याप्त बिजली समस्या को लेकर जनता मजदूर संघ (बीटीए शाखा) के
भूली। भूली मे ब्याप्त बिजली समस्या को लेकर जनता मजदूर संघ (बीटीए शाखा) के पदाधिकारियों ने शुक्रवार कों बीटीए मे एक प्रेसवार्ता की। संघ के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को बताया की भूली के लोगों को अब बिजली की समस्या से जल्द निजात मिल जाएगी। संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम के निर्देश पर कोयला भवन मे संघ के पदाधिकारियों और महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक के बीच हुई वार्ता मे कई मुद्दों पर सहमति बनी है। मुख्य रूप से भूली मे अब तीन घंटे के बजाय मात्र 6 से 7 बजे तक एक घंटा की बिजली कटेगी। प्रबंधन ने यह भी आश्वस्त किया है कि पावर सब-स्टेशनों मे जरुरत के हिसाब से नए ट्रांसफर्मर लगाए जायेंगे, काफी जर्जर हो चुके ओवर हेड तार को बदला जाएगा, साथ ही सड़कों पर नए स्ट्रीट लाइट भी लगाए जायेंगे। प्रेसवार्ता मे संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेश सिंह, बीटीए शाखा अध्यक्ष शंभू नाथ तिवारी, सचिव बिजय दास, जेसी झा, सतेंद्र सिंह, आलमगीर, राजेश वर्मा, परशुराम चौहान, असरफ हुसैन, पूरन बाउरी, बप्पी दत्ता, ललीता कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।