सरायढेला क्षेत्र में आज पांच घंटे नहीं रहेगी बिजली
धनबाद में सोमवार को सरायढेला, बिग बाजार और आसपास के क्षेत्रों में बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। बिग बाजार फीडर से पीएमसीएच पावर सब-स्टेशन जाने वाली लाइन का कंडक्टर बदला जाएगा। सुबह 8.30 बजे से...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 23 Sep 2024 02:40 AM
धनबाद, प्रमुख संवाददाता। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सरायढेला, बिग बाजार और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। बिग बाजार फीडर से पीएमसीएच पावर सब-स्टेशन जाने वाली लाइन का कंडक्टर बदला जाना है और मेंटेनेंस का काम होना है। इसको लेकर सोमवार की सुबह 8.30 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली काटी जाएगी। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार बिजली संकट का बिग बाजार, गोल बिल्डिंग, चाणक्या नगर, नीलांचल कॉलोनी, शक्ति विहार कॉलोनी, स्टील गेट, सहयोगी नगर सेक्ट एक और दो, आयुष विहार कॉलोनी आदि क्षेत्रों में असर रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।