नशीली पदार्थों की खरीद-बिक्री नहीं चलने दी जाएगी : डीएसपी
सिजुआ के बाघमारा थाना क्षेत्र में एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने गांजे की 12.60 किलोग्राम और 30 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दिव्यांग गीता देवी को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह गांजा...
सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ स्थित बाघमारा डीएसपी कार्यालय में एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बाघमारा थाना क्षेत्र से पकड़े गए गांजा की जानकारी दी। कहा कि बाघमारा थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक से खानूडीह रेलवे स्टेशन रोड जाने वाले एक आवास में छापेमारी कर 12.60 किलोग्राम गांजा व 30 लीटर अवैध महुआ शराब सहित 6330 रूपए व एक मोबाइल के साथ 40 वर्षीय दिव्यांग गीता देवी को पकड़ कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसडीपीओ ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को गुप्त सूचना मिली थी कि बाघमारा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में उक्त महिला द्वारा भारी मात्रा में गांजा खरीद कर उसे पुड़िया बनाकर अन्य स्थानों में बिक्री की जा रही है। सूचना मिलने पर एक टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। कहा कि इस अवैध कारोबार में अन्य लोग भी शामिल हैं, जिसकी तलाश में पुलिस संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है। कहा कि बाघमारा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में किसी भी कीमत पर नशीली प्रदार्थों की खरीद बिक्री नहीं होने दिया जाएगा। जनता उन्हें अवैध कारोबार की सूचना दें तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।