अवैध शराब अड्डा पर छापेमारी, संचालक गिरफ्तार
चिरकुंडा पुलिस ने झरिया पाड़ा में अवैध शराब अड्डे पर छापेमारी की। 10 लीटर देशी शराब जब्त की गई और 8 क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया गया। थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि शराब बनाने की तैयारी चल रही थी।...
चिरकुंडा, प्रतिनिधि। चिरकुंडा पुलिस ने झरिया पाड़ा में अवैध शराब अड्डा पर शनिवार की रात को छापेमारी कर 10 लीटर देशी शराब जब्त किया। करीब 8 क्विंटल जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। थाना प्रभारी रामजी राय ने कहा कि बड़े पैमाने पर जावा महुआ से देशी शराब बनाने की तैयारी किया जा रहा था। पुलिस ने विफल कर दिया व शराब की भट्ठी को तोड़ दिया गया। अवैध शराब भठ्ठी के संचालक शंकर रविदास उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मौके पर थाना प्रभारी रामजी राय, एसआइ अर्जुन सिंह, नीरज कुमार सिंह, शशि प्रकाश, एएसआई सुरेश सिंह, फगुआ उरांव व सुरेश सिंह सहित पुलिस बल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।