Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPolice Chase and Seize Truck with Ductile Iron Pipes Worth 2 5 Lakhs Near Maithon Toll Plaza

ट्रक व लोड ढाई लाख का पाइप जब्त

मैथन पुलिस ने टोल प्लाजा के पास एक ट्रक को रोका लेकिन ड्राइवर भाग निकला। ट्रक में 25 पीस डक्टाइल आयरन पाइप पाए गए जिनकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है। मामले में ट्रक मालिक और ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 27 Aug 2024 01:26 AM
share Share
Follow Us on

मैथन, प्रतिनिधि‌। मैथन पुलिस ने रविवार को टोल प्लाजा के समीप एक ट्रक (एनएल 01के 1232) को रोका। लेकिन ड्राइवर ट्रक को लेकर भागने लगा। पुलिस ने ट्रक का पीछा किया। इसके बाद एनएच पर राज होटल के समीप ट्रक को छोड़कर आसपास झाड़ी का लाभ उठा कर ड्राइवर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उसमें 25 पीस डक्टाईल आयरन पाइप लोड पाया‌। पाइप की कोई कागजात नहीं मिले। ट्रक में मिले पाइप की कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। काफी देर बाद भी कोई भी व्यक्ति ना ही ट्रक या उसमें लोड पाइप पर दावा पेश किया। अंत में सोमवार को मैथन पुलिस ने ट्रक मालिक व ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है‌। ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि गुप्त सूचना पर ट्रक को रोका गया लेकिन ड्राइवर ट्रक को लेकर भागने लगा। इसके बाद ट्रक का पीछा किया गया। ड्राइवर ट्रक को छोड़कर आसपास के झाड़ी का लाभ उठा कर भाग निकला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें