Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPickup Truck Accident Causes Road Blockage After Tire Blowout in Tetulmari

टायर फटने से पिकअप वैन पलटा

सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनि

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 22 Oct 2024 02:25 AM
share Share
Follow Us on
टायर फटने से पिकअप वैन पलटा

सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के नगरीकला बस्ती स्थित आठ लेन रोड पर सोमवार की शाम पिकअप वेन का टायर अचानक फट जाने से वाहन पलट गया। वाहन में चावल लदा हुआ था। पिकअप वेन के सहचालक राहुल कुमार पासवान घायल हो गया। घटना के बाद चावल सड़क पर बिखर गया व उक्त रोड से आवागमन बाधित हो गया। सूचना पाकर तेतुलमारी थाना की पुलिस पहुंची व बिखरे चावल को बोरे मे भरवाया। वाहन को जब्त कर रोड को समान्य कराया। घायल राहुल ने बताया कि उक्त वाहन में बरवाअड्डा कृषि बाजार से चावल को लोड कराया गया था। उन लोगों को पुटकी जाना था, जैसे ही नगरीकला के समीप पहुंचे कि अचानक वाहन का दोनों अगला टायर जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया और वाहन असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें