स्टेट कोटे से पांच सीटों पर पीजी में होगा नामांकन
धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में पीजी नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां 9 सीटों में से 4 ऑल इंडिया कोटे और 5 स्टेट कोटे से भरी जाएंगी। एनएमसी ने मेडिसिन में 6 और हड्डी रोग में 3 सीटों...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज (एसएनएमएमसी) में पीजी नामांकन की तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां नौ सीटों पर पीजी की पढ़ाई शुरू होगी, जिनमें ऑल इंडिया कोटे से चार सीट और स्टेट कोटे से पांच सीटों पर पीजी के छात्रों का नामांकन होगा। एक-दो दिनों में सूची जारी होने की संभावना है। बता दें कि एनएमसी ने इसी साल मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग को पीजी की छह और हड्डी रोग विभाग को तीन सीटों पर नामांकन की अनुमति दी है। यहां पहली बार पीजी में नामांकन होगा और पढ़ाई शुरू की जाएगी। अधिकारियों की मानें तो मेडिसिन में ऑल इंडिया कोटे से तीन सीट और स्टेट कोटे से तीन सीटों पर नामांकन होगा। वहीं हड्डी रोग विभाग की एक सीट पर पीजी में ऑल इंडिया कोटे से और दो सीटों पर स्टेट कोटे से नामांकन होना है। अधिकारियों का यह भी कहना है कि एक-दो दिनों में ऑल इंडिया कोटे से नामांकन के लिए चयनित छात्रों की सूची जारी कर दी जाएगी। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। मेडिसिन विभाग को छह सीटों पर पीजी में नामांकन के लिए एनएमसी द्वारा जारी पत्र में एसएनएमएमसी का नाम गलत था, जिससे संशय की स्थिति बनी हुई थी। इसको लेकर एनएमसी को पत्र लिखा गया था। एनएमसी ने नाम में सुधार कर नया पत्र जारी कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।