Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादPeaceful Assembly Elections Police and CISF Conduct Flag March in Katras

कतरास थाना व धर्माबांध ओपी क्षेत्र में निकला फ्लैग मार्च

कतरास में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस और सीआईएसएफ ने फ्लैग मार्च निकाला। संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया और कई बूथों पर सुरक्षा बढ़ाई गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 23 Oct 2024 03:32 AM
share Share

कतरास, प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर कतरास थाना व धर्माबांध ओपी क्षेत्र की पुलिस व सीआईएसएफ ने मंगलवार को क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। कतरास थाना क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों एवं आसपास के इलाके का निरीक्षण किया गया। पुलिस का फ्लैग मार्च छाताबाद, भंडारीडीह, आकाशकिनारी, जमुआ पंचयात के अलावा कई बूथों का निरीक्षण किया। मौके पर कतरास थाना के एसआई राकेश कुमार, सोनु प्रसाद के अलावे काफी संख्या में सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे। वहीं धर्माबांध ओपी क्षेत्र के धर्माबांध, तेतुलिया, उपर व नीचे देवघरा, बिलबेरा, सुगियाडीह, आमबगान बस्ती का निरीक्षण पुलिस व सीआईएसएफ ने किया। फ्लैग मार्च में नीरज कुमार यादव समेत सीआईएसएफ के जवान शामिल थे। इस दौरान ओपी प्रभारी कमलेश कुमार ने धर्माबांध मोड़ में राजगंज-महुदा फोरलेन सड़क पर आने जाने वाले वाहनों की जांच की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें