मौर्य की एसी बोगी में दिखा सांप, धनबाद स्टेशन पर बर्थ छोड़ उतरे यात्री
सांप दिखने पर मौर्य एक्सप्रेस में यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन धनबाद स्टेशन पहुंचते ही सभी यात्री प्लेटफार्म पर उतर गए। ट्रेन डेढ़ घंटे रुकी रही। स्नैक सेवर बजरंगी को सांप ढूंढने की जिम्मेदारी...
धनबाद। संबलपुर से गोरखपुर जा रही मौर्य एक्सप्रेस में बुधवार की रात यात्रियों ने एक सांप देखा। ट्रेन धनबाद स्टेशन पहुंचने वाली थी। इससे पहले ही ट्रेन की एसी बोगी बी-5 में यात्रियों को एक जहरीला सांप दिखा। सांप दिखने के बाद बोगी में यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। ट्रेन के धनबाद स्टेशन पर पहुंचते ही सभी यात्री सामान छोड़ कर प्लेटफार्म नंबर छह पर उतर गए। डेढ़ घंटे तक ट्रेन धनबाद स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन पर स्नैक सेवर बजरंगी भी सफर कर रहे थे। जब उन्हें बोगी में सांप होने की सूचना मिली तो उन्होंने सांप की खोजबीन शुरू की। ट्रेन रात 9.27 बजे धनबाद स्टेशन पहुंची थी। मामले की जानकारी पाकर आरपीएफ इंस्पेक्टर सहित आरपीएफ के अन्य अधिकारी भी प्लेटफार्म पर पहुंचे। यात्री ने सांप को निकाले बिना ट्रेन में सफर करने से मना कर दिया। काफी खोजबीन के बाद भी सांप का पता नहीं चल सका। इसके बाद मान-मनौव्वल का दौर शुरू हुआ। जब यात्री नहीं माने तो रेलवे के वरीय अधिकारियों ने फोन पर स्नैक सेवर बजरंगी से अनुरोध किया कि वे सांप मिलने तक ट्रेन पर सफर करें। इसके बाद बजरंगी अपने दो साथियों की टीम के साथ ट्रेन पर जाने को तैयार हो गए। चित्तरंजन स्टेशन तक बजरंगी को सांप ढूढ़ने की जिम्मेवारी सौंपी गई। रात करीब 10.45 बजे मौर्य एक्सप्रेस को धनबाद स्टेशन से रवाना किया गया। ट्रेन पर सांप के खौफ के बीच यात्री बोगी की लाइट जला कर रतजगा करते हुए सफर कर रहे हैं। बी-5 के अगल-बगल की बोगियों में भी यात्री भयभीत दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।