कार्मेल की प्रिंसिपल पर कार्रवाई के लिए अभिभावकों का धरना
धनबाद में अभिभावक महासंघ ने कार्मेल स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया। संघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने 12 घंटे भूख हड़ताल की और कहा कि प्राचार्य के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता कार्मेल स्कूल डिगवाडीह की प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग पर अभिभावक महासंघ ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह 12 घंटे भूख हड़ताल पर बैठे रहे। प्राचार्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज अभिभावक संघ ने कहा कि जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती की गई।
पप्पू सिंह ने कहा कि कार्मेल की प्राचार्य के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करना चाहिए। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से अभिभावकों में आक्रोश है। जांच के नाम पर सिर्फ खानापूरी की गई है। स्कूल की बच्चियों को न्याय मिलने तक अभिभावकों का आंदोलन जारी रहेगा। महासचिव मनोज मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले की जांच बिना किसी दबाव में की जाए। जांच में दोषी पाए जाने पर राज्य सरकार कार्मेल स्कूल को दिया गया अनापत्ति प्रमाणपत्र को वापस ले। वरीय उपाध्यक्ष मुकेश पांडेय ने कहा कि कार्मेल स्कूल की घटना समाज के लिए एक काला धब्बा है। प्राचार्य के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करना चाहिए और तत्काल उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने कहा कि महासंघ अभिभावकों के साथ है। इस मामले में कुछ अभिभावक समझौता कर रहे हैं, जो गलत है। मीडिया प्रभारी रतिलाल महतो ने कहा कि अगर छात्राओं को न्याय देने में प्रशासन असफल रहा तो अभिभावक महासंघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाएगी। उदय प्रताप सिंह, दिलीप सिंह, प्रेम ठाकुर, संतोष कुशवाहा, रामप्रवेश शर्मा, हीरालाल महतो, घनश्याम महतो, तारकेश्वर तिवारी, श्रीकांत रक्षित, रमेश कुमार, धर्मा प्रसाद गुप्ता, रामेंद्र कुमार, धर्मा प्रसाद गुप्ता, कुल्लू चौधरी, विशाल महतो, विकास यादव, शंकर पांडेय, उपेंद्र सिंह, रामदहीन राय आदि मौजूद थे।
बाल अधिकार आयोग आज करेगा स्कूल में जांच
कार्मेल विवाद में मंगलवार को झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम धनबाद पहुंची। धनबाद सर्किट हाउस में एसडीओ राजेश कुमार, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, डीसीपीओ साधना कुमारी, कार्यापालक दंडधिकारी व जोड़ापोखर थानेदार सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कार्मेल स्कूल गई जांच टीम से बातचीत कर वहां घटित घटना व वर्तमान परिस्थितियों के बारे में जाना। जांच टीम ने आयोग के समक्ष डीवीआर जांचने की बात कही। कहा कि ऐसी कोई आपत्तिजनक चीजें नहीं मिलीं। छात्राओं व अभिभावकों ने दो शर्ट लाने की बात कही थी। एक छात्रा जिसने आपत्ति जताई, उसने हाइनेक का ईनर पहना था। झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम बुधवार को स्कूल जाएगी और पड़ताल करेगी। सदस्यों ने बताया कि इसकी जांच रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।