Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादOutsourcing Work Begins Amid Protests at Pandeydih Belderia Patch

निषेधाज्ञा लगने के बाद पांडेडीह बेलदारी में आउटसोर्सिंग कार्य शुरू

तेतुलमारी कोलियरी के पांडेडीह बेलदरिया पैच में निषेधाज्ञा के बावजूद सिंह नेचुरल रिसोर्सेस कंपनी ने कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने मुआवजा और पुनर्वास की मांग को लेकर विरोध की योजना बनाई है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 9 Sep 2024 08:42 PM
share Share

सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी कोलियरी के पांडेडीह बेलदरिया पैच में निषेधाज्ञा लगने के बाद सोमवार को सिंह नेचुरल रिसोर्सेस नामक आउटसोर्सिंग कंपनी का काम शुरू हुआ। सोमवार को कंपनी द्वारा कार्यस्थल पर कैम्प निर्माण कार्य शुरू किया गया है। उक्त स्थान पर काफी कम संख्या में लोग जमा थे, जो कार्य करवाने में लगे हुए थे। कार्य शुरू किए जाने के बाद विरोध की संभावना को देखते हुए पुलिस लगातार गश्ती कर रही थी। निषेधाज्ञा लगने के बाद पांडेडीह बेलदारी बस्ती के ग्रामीण कार्य स्थल पर आने की हिम्मत नहीं कर रहे थे। लेकिन ग्रामीण अपनी जमीन के बदले नियोजन, मुआवजा व पुनर्वास की मांग को लेकर भीतर ही भीतर आन्दोलन करने की रणनीति तैयार कर रही है। बीसीसीएल प्रबंधन को इस मांग को लेकर घेरने की योजना बनाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रबंधन पहले उन लोगों की मांग पूरा करें इसके बाद आउटसोर्सिंग कार्य शुरू करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें