असुरक्षित बूथों का डीसी-एसएसपी ने किया निरीक्षण
धनबाद में, डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एचपी जनार्दनन ने निरसा विधानसभा क्षेत्र के असुरक्षित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बूथों की सुविधाओं का मूल्यांकन किया और बूथ लेबल ऑफिसरों को...
धनबाद, विशेष संवाददाता डीसी माधवी मिश्रा तथा एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शुक्रवार को निरसा विधानसभा क्षेत्र के असुरक्षित बूथों का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ डीसी-एसएसपी निरसा विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर मध्य विद्यालय (पूर्वी भाग तथा पश्चिमी भाग) के निरीक्षण को पहुंचे। बूथों में न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) को बूथ अवेयरनेस कार्यक्रम चलाने, बैठक करने तथा मतदान केंद्रों की सुविधा में विस्तार करने का निर्देश दिया।
डीसी-एसएसपी ने ग्रामीणों से भी मुलाकात की। अधिक से अधिक वोट देने तथा भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। गांव वालों से कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर प्रशासन से संपर्क करें। प्रशासन हरसंभव सहायता करने को तैयार है। मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। मौके पर मौके पर एसडीपीओ निरसा रजत माणिक बाखला, बीडीओ निरसा इंद्रलाल ओहदार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।