Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsOBC Employees Welfare Meeting Discusses Key Issues and Initiatives

बैकवर्ड क्लास ओबीसी कोल एंप्लाइज वेलफेयर संगठन की बैठक में समस्याओं पर चर्चा

जोड़ापोखर में बैकवर्ड क्लास ओबीसी कोल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। महासचिव जय बहादुर सिंह ने ओबीसी आरक्षण, मेडिकल सुविधाएं, और कर्मचारियों के अधिकारों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कोल...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 30 Nov 2024 04:08 PM
share Share
Follow Us on

जोड़ापोखर । बैकवर्ड क्लास ओबीसी कोल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के केंद्रीय महासचिव जय बहादुर सिंह की अध्यक्षता में  लोदना एरिया सभागार के एसोसिएशन के सदस्यों शनिवार को बैठक हुई । बैठक के बाद जोड़ापोखर में प्रेस वार्ता करते हुए  महासचिव ने बताया कि कोल इंडिया मुख्यालय में ओबीसी एसोसिएशन की कोल इंडिया स्तरीय बैठक गौतम बनर्जी महाप्रबंधक श्रम शक्ति एवं औसंसीआईएल, फनेन्द्र कोराडा (वरिष्ठ प्रबंधक श्रम शक्ति ) , लाइजन अधिकारी की उपस्थिति में हुई। उन्होंने बताया कि सभी कम्पनियों में ओबीसी एसोशिएशन के पदाधिकारियों को ओबीसी आरक्षण का ट्रेनिंग प्रोग्राम कराए जाने, डब्ल्यू ओटी वेलफेयर ऑफिसर ट्रेनिंग पर्सनल कैडर की वैकेंसी चालू कर सीट फूल किए जाने, स्टाप और टीएडएस ग्रेड या ऊपर ग्रेड के कर्मचारियों को रेफरल अस्पताल में भर्ती होने पर सेमी प्राइवेट वार्ड की सुविधा प्रदान किए जाने, कोल इंडिया के कर्मचारियों के आश्रित बच्चों की मेडिकल सुविधा की उम्र 30 वर्ष करने, मेडिकल रेफर होने पर कर्मचारियों को होटल और दैनिक  भत्ता दिए जाने, कर्मचारियों के रिटायरमेंट होने के बाद या आवास में रह रहे, अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को कुछ पैसा फिक्स करके आवास कर्मचारियों को दिए जाने, मेडिकल में रेफर होने पर सहकर्मी को सेम श्रेणी में यात्रा करने की अनुमति दिए जाने, कोल इंडिया के 40 वर्ष पूर्ण होने पर अधिकारियों की भांति कर्मचारियों को भी राशि या सम्मान दिए जाने, मेडिकल अनफिट लोगों को मेडिकल अनफिट करके आश्रित को नौकरी दिए जाने, समयबद्ध पदोन्नति देने, ओबीसी कर्मचारियों को नौकरी एवं पदोन्नति में 27 प्रतिशत आरक्षण देने, ओबीसी कर्मचारियों के जो बच्चे बाहर पढ़ रहे हैं, उन्हें बड़े शहरों में हास्टल की सुविधा मुहैय्या कराने समेत अन्य कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कोल इंडिया में रखी गई है । बैठक में  कई मुद्दों पर प्रबंधक ने सहमति दी है। उन्होंने बताया कि कोल इंडिया मुख्यालय के बैठक में ओबीसी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह, राष्ट्रीय महासचिव जय बहादुर सिंह यादव, एसईसीएल से केंद्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार चंद्रा, मीडिया प्रभारी राम नारायण, सीसीएल के अध्यक्ष दीपक कुमार ,सीएमपीडीआई एल के रामधन यादव ,राम दुलार सिंह, सुभाष माली आदि थे । प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीकिएल महासचिव भोलानाथ यादव , विजय यादव, राम दुलार सिंह, रामनाथ गोप, अमरजीत यादव, विजय यादव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें