Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादNIRF Ranking BIT Sindri in 201-300 Band Dhanbad Colleges Apply

एनआईआरएफ : बीआईटी सिंदरी का स्थान रैंक बैंड में 201-300 में

एनआईआरएफ रैंकिंग में बीआईटी सिंदरी को 201-300 रैंक बैंड में रखा गया है। संस्थान आधारभूत सुविधाओं और प्लेसमेंट को सुधारने पर ध्यान दे रहा है। धनबाद के सात कॉलेजों ने एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए आवेदन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 13 Aug 2024 01:46 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता एनआईआरएफ रैंकिंग में बीआईटी सिंदरी का स्थान रैंक बैंड 201-300 के बीच है। एनआईआरएफ ने बीआईटी सिंदरी को इसी रैंक बैंड में रखते हुए सूची जारी की है। बीआईटी सिंदरी को और बेहतर एनआईआरएफ रैंकिंग की उम्मीद थी। संस्थान में आधारभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ ही प्लेसमेंट बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है। उम्मीद है कि आनेवाले समय में संस्थान की एनआईआरएफ रैंकिंग बेहतर होगी।

--

धनबाद के सात कॉलेजों ने किया आवेदन

एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए धनबाद के आठ कॉलेजों ने आवेदन किया था। इनमें बीएसके कॉलेज मैथन, बाघमारा कॉलेज, गुरुनानक कॉलेज, पीके राय कॉलेज, राजगंज डिग्री कॉलेज, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, एसएसएलएनटी धनबाद व सिंदरी कॉलेज शामिल है। इन संस्थानों को कोई रैक नहीं मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें