स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा एक कमरा मां के नाम
धनबाद में गोविंदपुर रोड स्थित राजआंगन में एक नए रिसॉर्ट का निर्माण हो रहा है। इसमें दानदाताओं के माता-पिता के नाम से एक कमरा मांगा जा सकता है। इसके लिए तीन लाख रुपये की दान राशि देनी होगी। यह योजना...
धनबाद, वरीय संवाददाता गोविंदपुर रोड स्थित राजआंगन में प्रस्तावित रिसॉर्ट में एक कमरा मां के नाम से योजना लाई गई है। इसके तहत दानदाताओं के माता-पिता का नाम स्वर्णाक्षरों से रिसॉर्ट भवन में लिखा जाएगा। यह जानकारी मारवाड़ी विकास ट्रस्ट की ओर से प्रेस वार्ता में दी गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष अनील मुकीम ने बताया कि ट्रस्ट समाज के सभी वर्गों के लिए प्रस्तावित 100 कमरों का वैवाहिक रिसॉर्ट गोविंदपुर स्थिति राज आंगन परिसर में बना रहा है। एक लाख 44 हजार वर्गफीट के निर्माण में अभी तक लगभग 36 हजार वर्गफीट के बुनियाद पूर्ण होने को है।
ट्रस्ट के सचिव बिनोद पसारी ने बताया कि समय-समय पर आर्थिक सहयोग के लिए ट्रस्ट स्कीम प्रस्तुत करता है। हिंदू मान्यताओं में पितृपक्ष का काफी महत्व है। पूर्वजों को याद करने के लिए ही यह योजना लाई गई है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि एक कमरा मां या पूर्वजों के नाम तीन लाख दान राशि देकर ट्रस्ट को आर्थिक सहयोग करते हुए ले सकते हैं। बताया कि स्कीम केवल पितृपक्ष के दौरान दो अक्तूबर तक ही रहेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरीय सलाहकार योगेंद्र तुलस्यान, सलाहकार बाबूलाल अग्रवाल, विनोद तुलस्यान, सचिव विनोद पसारी, उपाध्यक्ष चेतन गोयनका, उपाध्यक्ष डीएन चौधरी, सह सचिव अनिल गुप्ता, शंकर नारनोली, कोषाध्यक्ष श्याम पसारी, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश केजरीवाल, विजय हड़ोदिया, जितेंद्र अग्रवाल, सुरेश पोद्दार, कुलदीप अग्रवाल, बसंत हेलीवाल उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।