राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने लिया भाग
धनबाद में भारत विकास परिषद की ओर से आईआईटी धनबाद में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें सात स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर ने प्रथम स्थान प्राप्त...
धनबाद, विशेष संवाददाता भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की ओर से रविवार को आईआईटी धनबाद में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता कराई गई। इसमें धनबाद के सात स्कूलों ने भाग लिया। बच्चों ने हिंदी एवं संस्कृत दोनों भाषाओं में अपनी प्रस्तुति दी। डीवाई पाटील इंटरनेशनल स्कूल, मांटफोर्ट एकेडमी स्कूल अमाघाटा, दिल्ली पब्लिक स्कूल जगजीवन नगर, जेके सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग नवाडीह, धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर एवं जीजीसीईटी सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, द्वितीय जेके सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग और तृतीय स्थान धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच को मिला। संस्कृत में सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल, राजकमल और डीवाई पाटील इंटरनेशनल स्कूल को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान मिला। अध्यक्ष सोमनाथ प्रूथी ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि आईआईटी डिप्टी डायरेक्टर धीरज कुमार ने कार्यक्रम की सराहना की। निर्णायक मंडली में जॉय शंकर ठाकुर, लाबोनी दत्ता एवं श्याम बनर्जी थे। संचालन किशन गोयल एवं साधना सूद ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।