नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल की टीम ने ब्लॉक दो माइंस से जुड़े प्रदूषण की समस्या का किया निरीक्षण
बाघमारा में बढ़ते प्रदूषण की समस्या को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की टीम ने बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र का निरीक्षण किया। प्रमुख गीता देवी ने टीम के सामने पौधारोपण और कोयला परिवहन से होने वाले...
बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा में लगातार बढ़ते प्रदूषण का निरीक्षण करने मंगलवार को नेशनल ग्रीन ट्रिव्यूनल की टीम बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र माइंस पहुंची। इस दौरान प्रदूषण से जुड़ी समस्या की शिकायतकर्ता बाघमारा प्रखंड प्रमुख गीता देवी टीम के साथ में थी। बता दें कि इससे पूर्व भी टीम के सदस्य यहां जांच कर गयी थी, प्रमुख ने जांच पर सवाल उठाया था। राष्ट्रीय हरित अभिकरण की टीम ने बेनीडीह में संचालित मां अंबे आउटसोर्सिंग के माइनिंग पैच के ओबी डम्प, केशरगढ़ व सिदपोखी गांव के समीप चल रहे परियोजना के साथ साथ बेनीडीह साइडिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माइंस का ओबी डंप में किये गये पौधारोपण पर प्रमुख ने टीम के समक्ष सवाल उठाया। उन्होने टीम को बताया कि एक वर्ष पूर्व माइंस एरिया में सैकड़ों की संख्या में विभाग ने पौधा लगाने की बात कंपनी के पर्यावरण विभाग को कही थी। परंतु आज वे पौधे दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। प्रमुख ने टीम में शामिल सदस्यों से माइंस एरिया एवं क्षेत्र के सड़कों पर वाहनों से कोयला ट्रांसपोर्टिंग के दौरान धूल मिट्टी से बढ़ते प्रदूषण की बात बताई। कहा गया कि इस समस्या से स्थानीय ग्रामीणों को गंभीर बीमारी का शिकार होना पड़ रहा है। शाम साढ़े पांच बजे टीम केशरगढ़ व सीदपोखी गांव के समीप जाकर अग्नि प्रभावित परियोजना का निरीक्षण करने पहुंची। टीम आने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर अपनी समस्या से अवगत कराया। मौके पर ग्रामीणों ने टीम को बताया कि जमीन के नीचे जले हुए कोयले व पत्थर से जहरीली गैस लगातार निकल रही है। जिससे सांस लेने मे तकलीफ होती है। इस पर टीम ने कोयला अधिकारियों से खनन कार्य व सुरक्षा को लेकर जानकारी ली। टीम में शामिल सदस्यों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे पूरे मामले की जानकारी को ट्रिव्यूनल कोर्ट को अवगत कराने का काम करेंगे। टीम ने प्रमुख गीता देवी से पुनः इस मामले से जुड़ी शिकायत विस्तृत रूप से लिखकर दें, जो कोर्ट द्वारा दी गई अगली सुनवाई में शामिल किया जा सकें। कोर्ट ने प्रमुख से विस्तृत शिकायत कोर्ट में दायर करने की बात कही। टीम में मुख्य रूप से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक मृणाल कांति विश्वास, जिला खनन पदाधिकारी रितेश तिग्गा, राज्य प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विवेक कुजूर के साथ ब्लॉक दो जीएम अनुप कुमार राय, एजीएम कुमार रंजीव, बैजनाथ प्रसाद, अमित लाल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।