Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादNagarikala Residents Plan Protest Against Fundamental Issues in Sijua Area on August 13

सिजुआ व कतरास एरिया में 13 को तालाबंदी

नगरीकला बस्ती के ग्रामीण 13 अगस्त को तेतुलमारी स्थित सिजुआ और कतरास एरिया ऑफिस के सामने धरना और प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीण बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मुलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं और बीसीसीएल...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 12 Aug 2024 01:39 AM
share Share

सिजुआ, प्रतिनिधि। नगरीकला बस्ती के ग्रामीणों ने बस्ती में व्याप्त मुलभूत समस्याओं को लेकर 13 अगस्त को तेतुलमारी स्थित सिजुआ व कतरास एरिया ऑफिस के समक्ष धरना व प्रदर्शन करेंगे। साथ ही मांगों को लेकर दोनों क्षेत्रीय कार्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी करेंगे। आंदोलन को लेकर रविवार को बस्ती के ग्रामीणों ने नगरीकला उत्तर पंचायत के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद महतो उर्फ रिंकू के नेतृत्व में बस्ती में रविवार को जनसंपर्क अभियान चलाया। बस्ती में ही बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गयी। ग्रामीणों ने रंगलीटांड़, नायकडीह, पहाड़ीधार आदि बस्ती का दौरा किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि तेतुलमारी कोलियरी के निकटवर्ती बस्ती नगरीकला है। तत्कालीन प्रबंधन ने 13 मई 1980 को आदर्श ग्राम की घोषणा किया था, लेकिन आदर्श ग्राम की सुविधा ग्रामीणों को आज तक नहीं मिल पाया है। बस्ती के लोग आज भी बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, विवाह भवन, सड़क आदि की सुविधा से वंचित है। कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन केवल आश्वासन देना जानती है, उस पर अमल करने में आनाकानी करती है। मौके पर पूर्व पंसस परशुराम रवानी, नारायण पाल, दिनेश रजक, नरेश रवानी, गणेश डे, वासुदेव महतो, पंकज साव, गंगाधर महतो, मुकेश महतो, गुड्डू रवानी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें