Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMother of Notorious Prince Khan Fears Encounter of Sons in Dhanbad Jail

प्रिंस की मां ने जताई आशंका- बेटों का हो सकता है एनकाउंटर

धनबाद में प्रिंस खान की मां नासरीन खातून ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर अपने बेटों बंटी और गोडविन खान के एनकाउंटर की आशंका जताई है। नासरीन ने आरोप लगाया है कि उनके बेटों को जेल में शारीरिक और मानसिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 17 March 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
प्रिंस की मां ने जताई आशंका- बेटों का हो सकता है एनकाउंटर

धनबाद, प्रतिनिधि अमन साव के एनकाउंटर से वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के घरवाले भी सहम गए हैं। दुबई में छिपे प्रिंस खान की मां नासरीन खातून ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिख कर धनबाद जेल में बंद अपने पुत्र बंटी खान और गोडविन खान के एनकाउंटर की आशंका जताई है। पत्र की कॉपी रांची हाईकोर्ट के साथ धनबाद के अलग-अलग सेशन कोर्ट व राष्ट्रीय मानवाधिकार को भी भेजी गई है।

पत्र में कहा है कि दोनों पुत्र नन्हे हत्याकांड में चार वर्षों से जेल में बंद हैं। जेल में बंद रहते कई मामलों में षड्यंत्रकारी बताते हुए उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। जेल में दोनों की तबीयत नासाज हो गई है। नासरीन ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत बेटों के वार्ड से मोबाइल बरामदगी दिखाई गई है। जेल के सुपरिंटेंडेंट और जेलर भी इसमें दोषी हैं। पुलिस प्रशासन उनके पुत्रों को जेल में शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दे रहा है। जेल शिफ्टिंग के नाम पर जेल से बाहर निकाल कर दोनों का एनकाउंटर किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें