Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMother and Daughter Injured in Bike Accident Caused by Dog in Sijua
बाइक पर सवार मां व बेटी हुई घायल
सिजुआ मोड़ पर शुक्रवार सुबह कुत्ते के चकमे से बाइक पर सवार मां और बेटी घायल हो गईं। घायल राधा देवी और सोनी कुमारी को स्थानीय क्लिनिक में इलाज कराया गया। वे भौरा के राहुल कुमार के साथ कतरास श्यामडीह जा...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 19 Oct 2024 02:00 AM
सिजुआ, प्रतिनिधि। जोगता थाना के सिजुआ मोड़ स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के समीप शुक्रवार की सुबह कुत्ते के चकमे से बाइक पर सवार मां व बेटी घायल हो गई। घायल वृद्ध महिला राधा देवी व उनकी पुत्री सोनी कुमारी को स्थानीय क्लिनिक में इलाज कराया गया। उसके बाद सभी गंतव्य के लिए प्रस्थान किया। बताया जाता है कि भौरा निवासी राहुल कुमार दोनों के साथ कतरास श्यामडीह स्थित मासूम शाह बाबा के अस्ताना पर जा रहे थे। सिजुआ मोड़ पर बाइक के आगे पहिया में कुत्ता घुस गया। जिससे बाइक असंतुलित होकर गिर गया और पीछे बैठी दोनों लोग घायल हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।