Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMissing BIT Student Vivek Kumar Found Unconscious at Purulia Station

गायब बीआईटी छात्र पुरुलिया में मिला

सिजुआ के तेतुलमारी थाना क्षेत्र से गायब बीआइटी छात्र विवेक कुमार को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के पुरूलिया रेलवे स्टेशन से अचेत अवस्था में बरामद किया। छात्र का मोबाइल ट्रेस करने पर उसकी लोकेशन पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 25 Sep 2024 05:26 PM
share Share
Follow Us on

सिजुआ। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के नगरीकला बस्ती से दो दिन पूर्व गायब हुए बीआइटी के छात्र विवेक कुमार को मंगलवार की देर रात पुलिस ने पश्चिम बंगाल के पुरूलिया रेलवे स्टेशन से अचेत अवस्था मे बरामद कर लिया। छात्र के गायब होने के बाद उसके परिजन सोमवार की रात पुलिस से शिकायत कर उसे ढूढ नकालने की फरियाद किया था। पुलिस उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस मे डाल दिया था। जिसका लोकेशन पहले जमशेदपुर उसके बाद पश्चिम बंगाल पुरुलिया बताने लगा। उसके बाद उसके परिजनों व ग्रामीणों के साथ पुरलिया रेलवे स्टेशन गए।।वहां से उसे सकुशल वापस ले आया। उक्त छात्र ने बताया कि मोबाइल लेकर तेतुलमारी रेलवे स्टेशन गया था, उसके बाद उसके साथ क्या हुआ उसे कोई होश नहीं है। इधर छात्र के परिजन का कहना था कि सोमवार की सुबह 7:30 बजे बीआइटी का छात्र विवेक तेतुलमारी रेलवे स्टेशन की ओर गया तब हम लोगों ने सोचा कि शायद वह कॉलेज गया है। काफी देर तक वापस नहीं आया तब हम लोगों ने उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क करना शुरू कर दिया। देर शाम तक नहीं आने पर पुलिस से शिकायत किया। मंगलवार की रात करीब 9:00 बजे उक्त छात्र का मोबाइल पुनः चालू हो गया और उसने अपने छोटे भाइ को फोन किया लेकिन कुछ बोल नहीं पा रहा था। तब हम लोगों को तसल्ली हुआ कि छात्रा सही सलामत है। दूसरी बार मोबाइल संपर्क करने पर उसका स्विच फिर बंद मिला, करीब एक घंटा के बाद छात्र ने फिर अपने भाई को फोन कर थोड़ा बहुत घटना की जानकारी दिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस का करना है कि उक्त छात्र का मोबाइल नंबर ट्रेस में डाल दिया गया था जिसका लोकेशन पहले जमशेदपुर बताया उसके करीब एक घंटा के बाद उसका लोकेशन पुरुलिया बताने लगा, तब इसकी जानकारी परिजन को दिया और उक्त छात्रा को वहां से वापस लाया गया। ग्रामीणों के द्वारा स्विफ्ट से अपहरण करने की बात कर रहा है वह संदेहास्पद है, जिस वाहन का नंबर ग्रामीणों ने उपलब्ध कराया वह धनबाद की है।

बताया जाता है कि छात्र विवेक कुमार सोमवार की सुबह 7:30 से अपने घर से लापता हो गया था। वह तेतुलमारी रेलवे स्टेशन जाने की बात कह कर घर से निकला था, देर शाम तक नहीं आने पर उसके मामा चंदन पटेल ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया, मंगलवार की शाम दर्जनों की संख्या में ग्रामीण थाना गए और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नरबाजी किया। कहा कि अगर पैसा वाला आदमी रहता तो पुलिस उसे पर सक्रिय हो जाता, हम लोग गरीब आदमी है तब पुलिस हम लोगों की बात पर ध्यान नहीं दे रहा है और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा था कि शीघ्र उक्त छात्रा को ढूंढ कर नहीं निकल गया तो हम लोग सड़क पर बैठकर आंदोलन करने को विवश होंगे। इधर जिला परिषद सदस्य मो इशराफिल उर्फ लाला ने कहा कि पुलिस की लापरवाही पूरे प्रदेश में चरण सीमा पर है। आए दिन अपराध बढ़ रहा है लेकिन पुलिस को इसकी चिंता नहीं है, सिर्फ पैसा बटोरने में लगे हुए हैं, कोयला, चोरी, डीजल चोरी लोहा चोरी चरम सीमा पर है पुलिस चोरों को संरक्षण दे रही है।करीब दो घंटा के बाद पुलिस ग्रामीणों को शीघ्र पुलिस द्वारा शीघ्र ढूंढ निकालने के आश्वासन दिए जाने के बाद वे लोग वापस लौटे थे। लेकिन वह लोग देर रात पुनः थाना परिसर में जमा हो गए तब जाकर उक्त छात्र का कॉल डिटेल्स की जानकारी मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें