भूली में निकली युवा परिवर्तन रैली
रविवार को युवा नेता मयूर शेखर झा ने भूली में युवा परिवर्तन यात्रा निकाली। यात्रा स्थानीय विकास और सामाजिक जागरूकता के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाती है। इसका उद्देश्य धनबाद को एक बेहतर और विकसित शहर बनाना...
भूली : युवा नेता मयूर शेखर झा ने रविवार को युवा परिवर्तन यात्रा निकाली। युवा परिवर्तन यात्रा में काफी संख्या मे युवा शामिल हुए। यात्रा भूली बस्ती मोड़ से शुरू हुई.तथा दुर्गा मंदिर रवानी टोला होते हुए भूली ए ब्लॉक बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर समाप्त हुई। मयूर शेखर झा ने कहा कि युवा परिवर्तन यात्रा स्थानीय विकास और सामाजिक जागरूकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। युवा परिवर्तन यात्रा का मुख्य उद्देश्य धनबाद को एक बेहतर और विकसित शहर बनाना है। इसके लिए हम पूरे शहर में जागरूकता फैलाना चाहते हैं और समाज के हर वर्ग को इस पहल में शामिल करना चाहते हैं। मयूर शेखर झा ने कहा कि श्रमिक नगरी भूली बाबू जगजीवन राम की नगरी है. भूली जिस सपने का नाम है इस सपने को 20 सालों में केवल कुचलने का ही काम किया गया है.यह स्थिति बदले इसी परिवर्तन के संकल्प को लेकर युवाओं की टोली लेकर यात्रा पर निकले हैं और यह अभी शुरुआत है. यात्रा मे वीरेंद्र पासवान, कुमार संभव, नवीन सिंह, राम शर्मा, मकसूद अंसारी, सूरज झा, निर्मल कुमार, पपु , दिनेश यादव, अजय शर्मा,राम शर्मा, अंकित पांडेय, बबलू रवानी, सब्बीर अली, नबाब, मनोहर महतो, राजू सिंह, विकास सिंह, कुमार वैभव, कुमार गौरव, पप्पु वर्मा, दीपक सोनी, रणधीर, विश्वास सिंह, याजुदीन, फरहान, सुनैना देवी,सिद्धार्थ हाड़ी, प्रेम पंडित, ललित महतो शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।