Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादMass Rudrabhishek Ceremony Celebrated by Gujarati Community in Jharia

झरिया के श्री सत्यनारायण मंदिर में 101 लोगों ने किया सामूहिक रुद्राभिषेक

झरिया में गुजराती समाज ने सावन महीने के अंतिम दिन श्री सत्यनारायण मंदिर में सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया। इस समारोह में 651 यजनाओं ने भाग लिया, जिसमें से 101 यजमान ने रुद्राभिषेक किया। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 3 Sep 2024 07:48 PM
share Share

झरिया, प्रतिनिधि। गुजराती समाज के सावन महिना के अंतिम दिन सोमवार की शाम झरिया स्टेशन रोड़ स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य यजमान ज्योति बहन एवं उनके पुत्र ने मंदिर के गर्भ गृह में शंकर भगवान की विधि विधान से पूजा अर्चना की । मुख्य पुरोहित मोहित पंड्या, धीरेंद्र पांडे, योगेश महाराज, जगदीश भट्ट सहित 11 पंडित ने वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ रुद्री पाठ किया। जिससे सभी लोग भावविभोर हो गए । रुद्राभिषेक कराने का संकल्प 651 यजनानो नें किया। जिसमें से 101 यजमान रुद्राभिषेक करने के लिए बैठे । जिसमें प्रमुख रूप से शारदा जोशी, जिग्नशा जोशी, चेतन ठक्कर, नीरज ठक्कर, प्रियंक भट्ट, शीतल ठक्कर, मधुसूदन शाह, राजू कुमार, पिंकी देवी, कुसुम भट्ट, देवयानी त्रिवेदी, मोतीलाल विश्वकर्मा, जश्मीना जोशी, अजय आचार्य आदि प्रमुख थे ।कार्यक्रम के अंत में महाआरती हुई दीपमाला से मंदिर में लग रहा था। जैसे दीपावली हो । मंगलवार को मंदिर में भंडारा आयोजित की गई। जिसमें सैंकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता, विपेंद्र ठक्कर, होमेंश जोशी, ललित सोलंकी ,राजेश ठक्कर, डॉक्टर उपेंद्र दावे, नयना सेठ, अरुणा शाह, जश्मीना जोशी, हर्ष दवे, रोशनी सोलंकी, विशाल सिंह, नरेश शाह, विनीत गराछ, दिलीप चांचान आदि का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें