मंदिरा बनर्जी को यूजीसी नेट परीक्षा में 98.8 परसेंटाइल मिला
धनबाद की बीबीएमकेयू की एमए एजुकेशन की छात्रा मंदिरा बनर्जी ने यूजीसी नेट परीक्षा में 98.8 परसेंटाइल हासिल किया है। मंदिरा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया। उनके पति धनबाद पब्लिक...
धनबाद। बीबीएमकेयू धनबाद की एमए एजुकेशन सत्र 21-23 की छात्रा मंदिरा बनर्जी ने यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। मंदिरा को शिक्षाशास्त्र विषय में सामान्य कैटेगरी में 98.8 परसेंटाइल मिला है। मनोरम नगर की निवासी मंदिरा बनर्जी ने सफलता का श्रेय अपने पिता नरेन्द्र नाथ बनर्जी, मां कबिता बनर्जी पति सौविक चटर्जी, डीन एजुकेशन डा. शर्मिला रानी, विभागाध्यक्ष प्रो. सुजाता मिश्रा समेत अन्य शिक्षकों व परिजनों को दिया है। पति सौविक चटर्जी धनबाद पब्लिक स्कूल में कार्यरत हैं। बीबीएमकेयू एमए एजुकेशन की छात्रा के नेट क्वालीफाई करने पर विभाग में जश्न का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।