Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMan Injured in Mobile Shop Attack by Hero Paswan in Putki

मारपीट में युवक को पत्थर से मार किया घायल

पुटकी में एक मोबाइल दुकान में इबरार अहमद पर हीरो पासवान ने पत्थर से हमला कर दिया। इबरार को गंभीर चोटें आईं और उसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। घटना के समय इबरार मोबाइल में टेंपर ग्लास लगवाने गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 13 Sep 2024 01:58 AM
share Share
Follow Us on

पुटकी, प्रतिनिधि। पुटकी मस्जिद पट्टी की  मोबाइल दुकान में आए इबरार अहमद को हीरो पासवान ने पत्थर से मारकर घायल कर दिया। इबरार को जीवन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। इबरार पुटकी मस्जिद पट्टी का रहने वाला है। उसके सिर पर दो टांके लगे हैं। घायल इबरार अहमद ने बताया कि मैं उक्त दुकान में मोबाइल में टेंपर ग्लास लगाने गया था। दुकानदार मोबाइल में टेंपर लगा ही रहा था कि हीरो पासवान अपने चार दोस्तों के साथ दुकान में आया व दुकानदार से झगड़ा करने लगा। दुकानदार को खींच कर जब बाहर  ले जाने लगा तो मैंने कहा पहले मोबाइल में टेंपर लगाने दो फिर झगड़ा करना। इतना सुनते ही हीरो ने एक पत्थर उठाकर में सिर पर हमला कर दिया। हमलावर को पुटकी पुलिस पकड़कर थाने ले गई। हमलावर हीरो पुटकी प्रेम नगर का रहने वाला बताया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें