Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsLand Dispute Tension in Tetulmari Over Forced Mining Allegations

रैयती जमीन को बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग प्रबंधन लूटने का कर रही है प्रयास, शिकायत

सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ,

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 24 Aug 2024 01:17 AM
share Share
Follow Us on
रैयती जमीन को बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग प्रबंधन लूटने का कर रही है प्रयास, शिकायत

सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी चंन्दौर बस्ती के रैयत रामानुज प्रसाद व नवल किशोर वर्मा ने तेतुलमारी थाना की पुलिस को आनलाइन शिकायत देकर करवाई की मांग की है। शिकायत में उनकी जमीन पर जबरन कार्य करने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा है कि उनकी चन्दौर मौजा सं-269 खाता सं-71 प्लॉट सं-1016 रकवा-3.95 एकड़ है। इस प्लॉट के बगल में बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के अंतर्गत तेतुलमारी कोलियरी के चन्दौर पहाड़ी पैच में चेन्नई राधा इंजिनियरिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के लिज होल्डर लेवर पुल एंड मर्चेन्डाईज सप्लायर एल‌एलपी के द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से ओबी व कोयला उत्खनन किया जा रहा है। लेकिन 22 अगस्त की सुबह कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल राज व अन्य लोग उनके जमीन पर खनन करने के लिए गाड़ी लगा दिया। राहुल राज के साथ-साथ तेतुलमारी कोलियरी के मैनेजर संतोष कुमार चौधरी व कम्पनी के कई लोग मौजूद थे। उनकी जमीन बीसीसीएल के द्वारा अधिग्रहण नहीं किया गया। जमीन को बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग प्रबंधन लूटने का प्रयास कर रही है।

बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के पूर्व जीएम अनुप राय, निवर्तमान जीएम चितरंजन कुमार, वर्तमान जीएम जेसी राय, सिजुआ क्षेत्र के भू-संपदा पदाधिकारी बीबी सिंह, तेतुलमारी कोलियरी के निवर्तमान एजेंट अनिल सिंह, वर्तमान एजेंट पंकज कुमार तेतुलमारी कोलियरी मैनेजर संतोष चौधरी लेवर पुल एंड मर्चेन्डाईज सप्लायर एल‌एलपी के प्रबंधक अश्विनी कुमार पाण्डेय, पार्टनर कमरान रिजवी, शशि गुप्ता व जीतू यादव, प्रोजेक्ट मैनेजर, राहुल राज, सिफ्ट इंचार्ज संजय यादव उनकी जमीन को लूटने का प्रयास कर रहे हैं। बीते 20 जून को भी ये लोग उनकी जमीन व उनके चचेरे भाई रामानुज प्रसाद व अन्य के जमीन से मिट्टी व ओबी चोरी कर लिये हैं। जिसकी सूचना उसने तेतुलमारी थाना में 1 जुलाई को दिये हैं। ये लोग जबरन उनके जमीन पर खनन कार्य करना चाहते हैं व मना करने पर झूठा केस में फंसाने व जान मारने की धमकी देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें