सुहागिन महिलाओें ने पति की लंबी आयु के लिए किया करवा चौथ
झरिया प्रतिनिधिझरिया प्रतिनिधि झरिया व आस पास के क्षेत्रों में रविवार को सुहागिन महिलाओं ने अपने पति के लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का निर्जला व्रत किया
झरिया। झरिया व आस पास के क्षेत्रों में रविवार को सुहागिन महिलाओं ने अपने पति के लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का निर्जला व्रत किया। दिन भर का उपवास कर शाम को सोलह श्रृंगार कर पूजा अर्चना की। महिलाओं ने सरगी की। उसके बाद दिनभर निर्जला रखा अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखा। पंजाबी मुहल्ला में व्रती महिलाओं ने पंजाबी मुहल्ला में एकत्रित हुई । पति के लंबी आयु के लिए विधिवत भगवान शिव- पार्वती, गणेश जी, कार्तिकेय एवं चन्द्रमा की पूजा अर्चना की। मिट्टी के बने करवों को सुहागिनों द्वारा बदला गया। करवों में मिठाई पानी भरकर सुहागनों ने इसे एक दूसरे के करवों से बदला। इसी करवे के पानी से रात को चांद निकलने पर उसे अर्क दिया गया। उसी पानी को पति के हाथ से पीकर अपना व्रत भी खोला। करवा चौथ व्रत कथा सुनने आई महिलाओं में मुख्य रूप से श्रद्धा शर्मा,अन्नू शर्मा, मोनिका वर्मा, प्रीति वर्मा, जया सिंधी,सानिया बरनवाल,शशि भाटिया, पूनम भाटिया,सिमरन कौर,नीतू पांडे,कमलजीत कौर, मधु देवी,सुखविंदर कौर समेत कई महिलाएं मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।