रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी मामले में दर्ज नहीं केस
पीड़ित की शिकायत लेने से कुमारधुबी ओपी ने किया इनकार ओपी प्रभारी ने प. बंगाल
कुमारधुबी, प्रतिनिधि। आसनसोल रेल मंडल में कांट्रेक्ट पर नौकरी दिलाने के नाम कुमारधुबी के नौ युवकों से पौने तीन लाख रुपए की ठगी मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। सोमवार को भी भुक्तभोगी वसीम कुमारधुबी ओपी एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे थे। लेकिन ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने फिर से उसे वापस कर दिया और पश्चिम बंगाल के कुल्टी थाने में शिकायत करने को कहा। वसीम अन्य भुक्तभोगियों के साथ मैथन स्थित निरसा एसडीपीओ कार्यालय पहुंचा। आवेदन देते हुए कुमारधुबी पुलिस के रवैये की शिकायत की। कहा कि दो बार शिकायत लेकर ओपी पहुंचा लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गयी। बता दें कि रहमत नगर निवासी वसीम सबसे पहले झांसे में आया। अली मुहल्ला निवासी महमूद आलम के घर पर कुल्टी निवासी विष्णु शर्मा को 46 हजार रुपए दिए। इसके बाद आठ युवकों ने वसीम के माध्यम से विष्णु शर्मा को रुपए दिए। वसीम, फिरोज व इमरान ने कुछ दिन विभिन्न स्टेशनों पर काम भी किया। इस दौरान कुल्टी स्टेशन पर दिव्यांग फिरोज को जीआरपी ने पकड़ लिया। तब जाकर पता चला कि उनसे नौकरी के नाम पर ठगी कर ली गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।