झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश पहुंचे मुनिडीह प्रोजेक्ट
झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय प्रसाद ने मुनीडीह प्रोजेक्ट का दौरा किया। बीसीसीएल के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने 500 मीटर गहरी खदान में उतरकर कोयला खनन, प्रेषण और मजदूरों की सुरक्षा के...

पुटकी, प्रतिनिधि । झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय प्रसाद पश्चिमी झरिया क्षेत्र के मुनीडीह प्रोजेक्ट पहुंचे। मुनीडीह पहुंचने पर बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक मुरली कृष्ण रमैया व पश्चिमी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक अरिंदम मुस्तफी सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। न्यायाधीश संजय प्रसाद अधिकारियों के साथ मुनिडीह भूमिगत 500 मीटर गहरी खदान में उतरे व लोको द्वारा रोड हेडर मशीन को देखे। उन्होंने कोयला खनन, प्रेषण, मजदूर के स्वास्थ्य व सुरक्षा संबंधी जानकारी ली। उनके साथ खदान में परियोजना पदाधिकारी सुनील पांजा, कोलियरी मैनेजर डॉ. सन्नी राव, एरिया इंजीनियर, प्रभात रंजन झा, एपीएम आशीष मिश्रा, एरिया सेफ्टी ऑफिसर विद्या शंकर वर्णवाल व मुख्यालय से आए हुए सभी अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।