Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand High Court Judge Sanjay Prasad Visits Dhanbad s Kujama Outsourcing Project

बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ जज संजय प्रसाद पहुंचे लोदना व कुजामा

-कुजामा आउटसोर्सिंग में हो रहे कोयला उत्पादन को देखा, मां रक्षा काली की की पूजा अर्चना-कुजामा आउटसोर्सिंग में हो रहे कोयला उत्पादन को देखा, मां रक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 21 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ जज संजय प्रसाद पहुंचे लोदना व कुजामा

अलकडीहा, प्रतिनिधि। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान रविवार को झारखंड हाईकोर्ट के जज संजय प्रसाद धनबाद झरिया के लोदना रक्षा काली धाम एवं कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना के व्यू प्वाइंट पहुंचे। उनके साथ बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्ण रमैया, लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक निखिल बी त्रिवेदी, सीआईएसएफ के अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन मौजूद थे। कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना की जानकारी लेने के बाद टीम धनबाद लौट गई। बताते हैं कि झारखंड हाईकोर्ट के जज संजय प्रसाद के साथ बीसीसीएल के अधिकारियों का काफिला दोपहर दो बजे लोदना के रक्षा काली धाम पहुंचा। सबसे पहले मां रक्षा काली मंदिर में जाकर पूजा की। इसके बाद काफिला कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना के व्यू प्वाइंट पहुंचे। जज संजय प्रसाद ने कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना में हो रहे कोयला उत्पादन को देखा। बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्ण रमैया से परियोजना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पत्रकारों से उन्होंने कहा कि कोलियरी क्षेत्र से मेरा पिछले 50 सालों से लगाव है। मैं स्वतंत्र विद्यालय भागा सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है। लेकिन यहां कुछ बदलाव नहीं हुआ। पहले की तरह सड़के हैं, खदाने हैं कुछ नही बदला। इन सब का विकास होना चाहिए था। कहा मैं 45-50 साल पहले जो बचपन में देखा था, आज भी वैसा ही है। लोदना क्षेत्र में पुनर्वास बड़ी समस्या है। इस पर उन्होंने कहा कि पुनर्वास होना चाहिए। जो वास्तविक प्रभावित है उनका विस्थापन होना चाहिए। मौके पर बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्ण रमैया, शरद कुमार सिन्हा, लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक निखिल बी त्रिवेदी, एपीएम डीके सिंह, पीके राय, एजेंट संजीव कश्यप, एके पांडेय, प्रबंधक अजय विश्वकर्मा, झरिया सीओ मनोज कुमार, लोदना ओपी प्रभारी गौरव कुमार सहित बीसीसीएल के अधिकारी एवं सीआईएफ की टीम शामिल थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें