चक्रवाती बारिश ने ओसीपी में कोयला व ओबी उत्पादन कार्य को कर दिया है प्रभावित
कोयला उत्पादन 50 प्रतिशत से भी कम,कोयला उत्पादन 50 प्रतिशत से भी कम, झरिया/अलकडीहा हिटी। दाना चक्रवात के कारण दो दिनो से हो रही बारिश झरिया क्षेत्र के
झरिया/अलकडीहा, हिटी। दाना चक्रवात के कारण दो दिनों से हो रही बारिश से झरिया क्षेत्र के विभागीय व आउटसोर्सिंग परियोजना का कार्य प्रभावित हो गया है। झरिया के बस्ताकोला, लोदना, पूर्वी झरिया, कुसुण्डा सहित सभी जगह की आउटसोर्सिंग परियोजनाओं व विभागीय ओपन कास्ट परियोजनाओं का उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग करीब 50 फीसदी से अधिक प्रभावित हुआ। अधिकतर उत्खनन परियोजनाओं में पानी भर गया है। जिसके कारण काफी दिक्कत हो रही है। हॉल रोड में भी कीचड़ हो गया है। जिसके कारण वाहनों का आना-जाना काम हो गया है। हालांकि प्रबंधन का कहना है कि बारिश की वजह से कुछ दिक्कतें आई है। इसकी भरपाई जल्द कर ली जाएगी। बताते हैं कि लोदना क्षेत्र के एनटी-एसटी विभागीय परियोजना में एक हजार कोयला का उत्पादन प्रतिदिन होता है। वहीं दो हजार क्यूबीक मीटर ओबी हटाने का काम किया जाता था, जो बारिश में घटकर दो सौ टन रह गया है। वहीं एनटी-एसटी जीनागोरा आउटसोर्सिंग परियोजना में आठ हजार टन कोयला का उत्पादन होता था। ओबी 24 हजार क्यूवीक मीटर होता था, जो घटकर काफी कम हो गया है। लोदना क्षेत्र के कुजामा और बागडिगी आउटसोर्सिंग में भी बारिश के कारण उत्पादन में गिरावट आई है। इसी तरह की स्थिति कमोवेश बस्ताकोला क्षेत्र के सभी ओसीपी की है। पूर्वी झरिया क्षेत्र भी प्रभावित हो गया है। हालांकि कर्मियों का कहना है कि कार्य काफी प्रभावित है। केवल खानापूर्ति हो रही है। क्योंकि ओसीपी में जाना खतरनाक हो गया है।
बारिश के कारण उत्पादन पर काफी असर पड़ा है। करीब 50 प्रतिशत उत्पादन प्रभावित हुआ है। जिसकी भरपाई बारिश खत्म होने पर कर लिया जाएगा। लेकिन परेशानी तो जरूर हो गई है। पानी भी कुछ माइंस में भर गया है, जिसको निकालने के बाद ही उत्पादन हो पाएगा।
अनिल कुमार सिन्हा, महा प्रबंधक, बस्ताकोला
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।