Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादJharkhand Academic Council to Conduct Half-Yearly Exams for Students from Class 8 to 12 in Dhanbad

जैक लेगा उत्कृष्ट स्कूलों के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं

धनबाद के 20 सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 से 12 के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा जैक द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 12 Sep 2024 02:50 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद के 20 सरकारी स्कूलों में आठवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा (एसए/समेटिव एसेसमेंट वन) जैक लेगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने जारी आदेश में कहा कि समेटिव एसेसमेंट एक परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म पोर्टल के माध्यम से भरा जाएगा। जैक एग्जाम ऑनलाइन डॉट कॉम पोर्टल के माध्यम से फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। जैक का पत्र मिलने पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने भी निर्देश जारी कर दिया है। बताते चलें कि राज्य में 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय व 325 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय संचालित हैं। इनमें धनबाद में तीन मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय व 17 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय शामिल हैं। स्कूली शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आठवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा जैक लेगा। जैक ने स्पष्ट कहा कि समयाभाव के कारण किसी परिस्थिति में परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी। इस कारण ससमय परीक्षा फॉर्म भर लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें