Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand Academic Council to Conduct Exams for Excellence and Model Schools in Dhanbad

20 स्कूलों में आठवीं से 12वीं तक की परीक्षा लेगा जैक

धनबाद के तीन सीएम उत्कृष्ट विद्यालयों और 17 प्रखंड स्तरीय मॉडल स्कूलों में पढ़ाई करने वाले आठवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा जैक लेगा। परीक्षा 15 सितंबर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 14 Aug 2024 02:30 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के तीन सीएम उत्कृष्ट विद्यालय व 17 प्रखंड स्तरीय मॉडल स्कूलों (बीएलएवी) में पढ़ाई करने वाले आठवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) लेगा। अर्द्धवार्षिक (एसए वन ) परीक्षा 15 सितंबर से व रिजल्ट 15 अक्तूबर को संभावित है। वहीं एसए टू की परीक्षा 21 जनवरी से तथा रिजल्ट 15 फरवरी को संभावित है। एसए वन परीक्षा के आयोजन के पूर्व कक्षावार व विषयवार सिलेबस 10 सितंबर तक पूरा कराना सुनिश्चित करेंगे। छात्रों की संख्या समेत अन्य रिपोर्ट 10 अगस्त तक मांगी गई है।

बताते चलें कि अब तक इन स्कूलों की परीक्षा जेसीईआरटी की ओर से तैयार प्रश्नपत्र के आधार पर ली जाती थी। धनबाद में 20 स्कूलों में से तीन स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता मिल गई है। 17 स्कूलों को भी मान्यता की कवायद शुरू हो गई है।

जैक की ओर से इन स्कूलों की परीक्षा वर्ष में दो बार ली जाएगी। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा में प्रति छात्र 78 रुपए का खर्च संभावित है। परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राओं की सूची जैक को उपलब्ध कराई जाएगी। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद व स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से इस संबंध में जिले को निर्देश प्राप्त हुआ है। निर्देश में कहा गया है कि राज्यस्तरीय से जारी शैक्षणिक कैलेंडर में अक्तूबर महीना में एसए वन की परीक्षा निर्धारित थी।

29 जुलाई को विभागीय समीक्षा में सचिव ने निर्देश दिया कि राज्य के 80 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस व 325 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों में कक्षा आठ से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा सितंबर व जनवरी में किया जाना है। जे गुरुजी एप के नोटिस एवं सर्कुलर पार्ट में पाठ्यक्रम 12 जुलाई को ही लिंक के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर जैक अध्यक्ष ने भी पत्र जारी कर सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस व बीएलएबी स्कूलों से छात्र-छात्राओं की संख्या समेत अन्य रिपोर्ट मांगी है, तकि एडमिट कार्ड जारी किया जा सके। कक्षावार पाठ्यक्रम भी मांगी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें