Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादIndian Leader Advocates Unity in Sanatan Dharma Amidst Political Critique

जब तक ब्रह्मांड है, सनातन धर्म रहेगा : पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

सिंदरी में, पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सनातन धर्म की उत्पत्ति ब्रह्मांड के साथ हुई है और यह हमेशा रहेगा। उन्होंने हिंदुओं से सच बोलने का आग्रह किया और नुपुर शर्मा के समर्थन में आवाज न उठाने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 7 Sep 2024 01:44 AM
share Share

सिंदरी, प्रतिनिधि भारतीय नेता कहते हैं कि सनातन, हिंदू, मुस्लिम सब एक हैं, परंतु कैसे सभी एक हैं। जिसका जन्म हुआ है, उसकी मृत्यु निश्चित है। मुस्लिम और इसाई धर्म साथ आया जबकि सनातन धर्म की उत्पत्ति ब्रह्मांड के साथ हुई। जब तक ब्रह्मांड है, सनातन धर्म रहेगा। उक्त बातें सनातन धर्म प्रचारक सह राष्ट्रीय वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहीं। वे शुक्रवार को सिंदरी के कल्पना टॉकिज सभागार में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के 60वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।

कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सनातन धर्म को जितनी हानि हिंदुओं से हुई है, उतना अन्य किसी से नहीं हुई है। उन्होंने सनातनियों से आग्रह किया कि वे सच बोलें। कहा कि हिन्दुस्तान की बेटी नुपुर शर्मा ने सच बोला था, परंतु देश का एक भी सनातनी ने नुपुर शर्मा के पक्ष में आवाज नहीं उठाई।

मुफ्त में चीजें देकर हमें खरीदा जा रहा

राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कुलश्रेष्ठ ने कहा कि कोई दो रुपए किलो चावल दे रहा है, कोई बिजली मुफ्त में दे रहा है। कोई पानी मुफ्त में दे रहा है। कोई खाते में एक हजार रुपए दे रहा है। उन्होंने पूछा यह क्या है, हमें खरीदा जा रहा है और हम खुशी से बिक रहे हैं। कुलश्रेष्ठ ने कहा कि अंग्रेज अपने साथ सेना लेकर नहीं आए थे। मुट्ठी भर आए थे और हमें लालच देकर गुलाम बनाया। दो सौ साल तक राज किया।

आंबेडकर हिंदुओं के सबसे बड़े रखवाले

कुलश्रेष्ठ ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को हिंदुओं का सबसे बड़ा रखवाला बताया। उनकी पुस्तक पाकिस्तान पार्टिशन ऑफ इंडिया का उल्लेख करते हुए कहा कि आंबेडकर ने इसमें अपनी भावना को व्यक्त कर अपनी राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया। कहा कि सनातनी समाज को बदलने की जरूरत है। उन्होंने धर्म को कर्तव्य बताया।

समारोह में मनोज पोद्दार ने कहा कि विहिप सनातनियों को जगाने के अभियान में लगा है और हम सफल होंगे। कार्यक्रम में सांसद ढुलू महतो, सिंदरी विधायक पत्नी तारा देवी, विहिप प्रात सहमंत्री मनोज पोद्दार, प्रांत विशेष सपंर्क प्रमुख अरविंद सिंह, विहिप जिलाध्यक्ष द्वारिका तिवारी, जिला महामंत्री सोनू गिरी, दीपक कुमार दीपू, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, अरविंद पाठक, विजय सिंह सहित सैकडों लोगों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें