Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIllegal Coal Dispute Leads to Violent Clash in Tetulmari Two Injured

वेस्ट मोदीडीह में अवैध कोयला के वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में मारपीट, गोली चलने की चर्चा

सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह शिव मंदिर के समीप शनिवार की देर रात अवैध कोयला के वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो ग‌ई। इसमें दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 25 Aug 2024 01:45 AM
share Share
Follow Us on
वेस्ट मोदीडीह में अवैध कोयला के वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में मारपीट, गोली चलने की चर्चा

सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह शिव मंदिर के समीप  शनिवार की देर रात अवैध कोयला के वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो ग‌ई। जिसमें दोनों पक्ष के दो लोग घायल हो गए। एक पक्ष के कारू नामक युवक के आंख के पास चोट आई है। मारपीट के दौरान गोली चलने की चर्चा है, हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस के द्वारा नहीं की गई है। बताया जाता है कि अवैध रूप से कोयले का कारोबार कुछ दिनों से चल रहा है। जिसे लेकर देर रात वहीं के कुछ लोगों में आपस में विरोध शुरू हो गया। दोनों पक्षों में गाली गलौज होने लगी। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी। सूचना पाकर तेतुलमारी थाना की पुलिस पहुंचकर दोनो पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी गई है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि आये दिन इन लोगों के द्वारा गाली गलौज की घटना होते रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें