इनोवेशन एंड न्यू प्रोडक्ट डेवलपमेंट का प्रशिक्षण शुरू
धनबाद में आईआईटी में तीन दिवसीय इनोवेशन और न्यू प्रोडक्ट डेवलपमेंट का आयोजन हुआ। उद्घाटन डॉ नचिकेता तिवारी ने किया। कार्यशाला का उद्देश्य डिजाइन और उद्यमिता विकास पर ध्यान देना है। पहले दिन नवाचार और...
धनबाद। आईआईटी में तीन दिवसीय इनोवेशन एंड न्यू प्रोडक्ट डेवलपमेंट का आयोजन हुआ। प्रोफेसर और डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन आईआईटी कानपुर प्रमुख डॉ नचिकेता तिवारी ने उद्घाटन किया। कार्यशाला का आयोजन डिजाइन और उद्यमिता पर क्षमता निर्माण (सीबीडीई) के तहत किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य डिजाइन और उद्यमिता विकास पर विशेष ध्यान देने के साथ एनईपी के महत्वपूर्ण तत्वों की जानकारी देना है। पहले दिन के सत्र में नवाचार और डिज़ाइन के मूलभूत पहलुओं पर चर्चा की गई, जिसमें बाजार की जरूरत की पहचान करना और उन्हें क्रियान्वित उत्पाद विचारों में अनुवाद करना। कार्यशाला में प्रो शिखा सिंह और प्रो मृणालिनी पांडेय समेत अन्य सक्रिय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।