Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादIIT ISM s Raunak Asnani Awarded President s Gold Medal for Academic Excellence

आईआईटी धनबाद के रौनक को मिलेगा प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल

धनबाद के IIT ISM के बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र रौनक असनानी को 2024 बैच में 9.54 CGPA प्राप्त करने पर प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल मिलेगा। रौनक को 44वें दीक्षांत समारोह में बेस्ट यूजी स्टूडेंट अवार्ड सहित...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 9 Sep 2024 09:07 PM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम के 2024 बैच के बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र रौनक असनानी को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल मिलेगा। रौनक को बीटेक में 9.54 सीजीपीए मिला है। मेधावी छात्र रौनक को 44वें दीक्षांत समारोह में बेस्ट यूजी स्टूडेंट अवार्ड कुल छह गोल्ड मेडल समेत अन्य स्पांसर अवार्ड मिलेंगे। इनमें बीटेक का गोल्ड मेडल, एसबीआई कैश प्राइज (फर्स्ट), लेट श्रीमती पूनम (खन्ना) सिंह मेमोरियल कैश अवार्ड, श्रीमती नीरज सहाय मेमोरियल गोल्ड मेडल बेस्ट ग्रेजुएट बीटेक शामिल है।

दीक्षांत समारोह में 36 छात्रों को गोल्ड मेडल, 16 छात्रों को सिल्वर मेडल, 19 स्पांसर अवार्ड सह मेडल दिए जाएंगे। विभिन्न मेडल पाने वाले 72 छात्र-छात्राओं सूची आईआईटी आईएसएम प्रबंधन ने जारी कर दी गई है। बताते चलें कि दीक्षांत समारोह दिसंबर के दूसरे सप्ताह में संभावित है। 43वें दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि थे। 44वें दीक्षांत समारोह के लिए भी मुख्य अतिथि पर मंथन शुरू हो गया है।

--

बीटेक के किस छात्र को गोल्ड मेडल

केमिकल इंजीनियरिंग : आयुष रस्तोगी, सिविल इंजीनियरिंग : वैभव चंद्रा श्रीवास्तव, कंप्यूटर साइंस : रौनक असनानी, इलेक्ट्रिकल : शुभांगी रंजन, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन : ओम कुमार सिंह, इंजीनियरिंग फिजिक्स : आकाश आर भट्ट, इनवॉयरमेंटल इंजीनियरिंग : प्रियदर्शनी दास, मैकेनिकल इंजीनियरिंग : टी निरंजन, मिनरल एंड मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग : एच प्रधान, माइनिंग इंजीनियरिंग : आयुष्मान तिवारी, माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग : अमर सिंह, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग : दिव्यांश वर्मा। एमबीए : श्याम आनंद चतुर्वेदी व सुमंत कुमार विज। अप्लाइड जियोलॉजी: अर्निबन बनर्जी, अप्लाइड जियोफिजिक्स : संदीपन राय, एमएससी केमिस्ट्री : पलाश राय, मैथमेटिक्स एंड कंप्युटिंग : भक्ति सिंघल, एमएससी फिजिक्स : देवज्योति बनर्जी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें