आईआईटी धनबाद में 11 विदेशी छात्रों ने लिया नामांकन
आईआईटी आईएसएम धनबाद में 11 देशों के विदेशी छात्रों का स्वागत किया गया। ये छात्र एमटेक, एमएससी टेक, एमबीए और पीएचडी कोर्स में नामांकन ले चुके हैं। उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार ने छात्रों को विभिन्न...
धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में विभिन्न कोर्स में नामांकन लेनेवाले विदेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। आईआईटी धनबाद में अब तक कंबोडिया, इथियोपिया, तंजानिया, सीरिया, सोमालिया, सूडान, नेपाल, बांग्लादेश समेत अन्य देशों के 11 छात्रों ने नामांकन लिया है। ये विदेशी छात्र एमटेक, एमएससी टेक, एमबीए व पीएचडी कोर्स करेंगे। विदेशी छात्रों की संख्या 19 तक बढ़ने की संभावना है।
स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार ने छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियां, विभिन्न क्लबों, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विदेशी छात्र अपने-अपने कोर्स को पूरा करने के बाद आईआईटी धनबाद की लिए ब्रांड के रूप में काम करेंगे। प्रो. आरएम भट्टाचार्य डीन इंटरनेशनल रिलेशन एंड एल्युमिनाई अफेयर्स ने विदेशी छात्रों से भारतीय छात्रों के साथ घुलने-मिलने की भी अपील की। छात्रों ने अपने-अपने देशों और संस्कृतियों के बारे में बात की। कार्यक्रम में प्रो. रजनी सिंह डीन कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस, प्रो एसके गुप्ता डीन छात्र कल्याण, प्रो सागर पाल डीन अनुसंधान एवं विकास, प्रो. सुभाशीष चटर्जी डीन संकाय, प्रो. अमित राय दीक्षित डीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्रो. तन्मय मैती, प्रो. गौरी शंकर समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।